ग्वालियर– ग्वालियर की डबरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के मध्यावधि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आरती मौर्य ने जीत हासिल कर ली है। उन्होने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा की धन्नो बाई पड़सेरिया को 9908 मतो से पराजित कर दिया। चार चरणो में हूई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शुरू से ही 6 हजार से अधिक मतो से आगे चल रही थी, जो अन्तिम चरण में और बड़ गई। वही कांग्रेस प्रत्याशी स्मिता जाटव मुकाबले में कही नही ठहरी, कुल 55.826 मतो में भाजपा की आरती मौर्य को 30566 मत्, बसपा की धन्नोबाई को 20658 मत, वही कांग्रेस की प्रत्याशी स्मिता जाट्व को 4012 मत मिले, और 715 वोट नोटा को गये।
इस तरह डबरा नगर पालिका पर भारतीय जनता पार्टी का पहली बार कब्जा हो गया, इस जीत से भाजपा की राजनीति मै प्रदेश के केबीनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कद बड़ना तय माना जा रहा है क्योंकि उन्होने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर स्थानीय मतदाताओ से इस बार भाजपा को जिताने की आत्मीय अपील की थी।