6 देशी पिस्टल, मैगजीन और 10 जिंदा राउंड के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
ग्वालियर। अवैध रूप से हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत ग्वालियर जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से 32 बोर की 6 देशी पिस्टल, 6 मैगजीन और 10 जिंदा राउंड बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो हथियार तस्कर खरगौन से कुछ अवैध हथियार लेकर चले हैं और ग्वालियर में उनकी मुरैना के एक बदमाश से डीलिंग होने वाली है। एसपी ने हथियार तस्करों को पकड़ने की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी क्राइम पंकज पांडे को सौंपी जिसके बाद एडिशनल एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
आदेश मिलते ही क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के बताये स्थान अटल द्वार पुरानी छावनी पर बदमाशों की घेराबंदी की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए बदमाशों में राजेश सोलंकी निवासी खरगौन , सुरेश तडवे निवासी खरगौन और राम औतार धाकड़ निवासी जौरा जिला मुरैना शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 32 बोर के 6 देशी पिस्टल, 6 मैगजीन और 10 जिंदा राउंड बरामद किये।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे खरगौन और खंडवा से हथियार लाते हैं, ग्वालियर में 20 से 25 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पुलिस के मुताबिक राम औतार पहले भी आर्म्स एक्ट में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पहले कितनी बार हथियारों का सौदा ग्वालियर और इसके आसपास कर चुके हैं और कौन कौन लोग इनके संम्पर्क में हैं।