बांदीपोरा / जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया इस दुर्घटना में 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। खास बात है 10 दिन पहले भी सेना का एक वाहन खाई में गिरा था उस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए थे।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बांदीपोरा जिले के एसके यामीन इलाके में हुआ, यहां एक सेना का वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा, सेना की तरफ से जारी एक बयान में बताए गया है कि विजिबिलिटी बेहद कम थी जिससे वाहन अचानक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया इस वाहन में 6 जबान ही सबार थे। जिनमें से 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 2 जवान घायल हुए है जिनकी हालत नाजुक बताई जाती है उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिंहा ने इस घटना पर कहा कि सेना के जवानों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए आभारी है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में एलओसी के पास 10 दिन पहले भी एक आर्मी बैन एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी इस वाहन में मराठा रेजीमेंट के 18 जवान सवार थे जिसमें से 5 शहीद हो गए थे जबकि अन्य 13 जवान घायल हो गए थे।