close
इंदौरदेशमध्य प्रदेश

आर्मी अफसरों और उनकी महिला मित्रों को बनाया बंधक मारपीट लूट के साथ मांगी फिरौती, गैंगरेप की आशंका, 3 आरोपी गिरफ्तार

Jam Gate Indore
Jam Gate Indore

इंदौर/ इंदौर के महू स्थित पर्यटक स्थल जामगेट पर बड़ी घटना सामने आई है यहां दो आर्मी अफ़सर अपनी महिला मित्रों के साथ देर रात घूमने आए थे। यह शूटिंग रेंज के इलाके में बैठकर बातें कर रहे थे। तभी कुछ बदमाश आए और उन्होंने सभी को बंधक बनाया फिर जमकर इनकी पिटाई की। बाद में एक अफसर व एक युवती को बंधक बना लिया और साथी अफसर के साथ एक युवती को छोड़ कर बोला कि 10 लाख रुपए लेकर आओ तभी इन दोनों को छोड़ेंगे। बदमाशों के चंगुल से छुटकर आए अधिकारी और महिला ने अपनी आर्मी यूनिट और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश दोनों बंधकों को छोड़कर भाग निकले। जिस महिला मित्र को बंधक बनाया था उसके साथ गैंगरेप की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने आर्मी अफसर के बयान के हवाले से पहले गैंगरेप होने की बात कही लेकिन अब जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। घायल सेना के अधिकारियों और महिला मित्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार देर रात 2.30 बजे की है। बुधवार शाम को महिलाओं को होश आया। ग्रामीण एसपी हितिका वासल के अनुसार आर्मी के अधिकारियों के बयान के आधार पर लूट, मारपीट, फिरौती व सामूहिक दुष्कर्म की आशंका में केस दर्ज किया है।

आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए दस टीमें बनाई …

पुलिस के अनुसार, दो ट्रेनी आर्मी अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ देर रात जामगेट से आगे टेकरी पर गए थे। वे करीब दो-ढाई घंटे वहीं थे। इस बीच छह बदमाश वहां आए और मारपीट करने लगे। बदमाशों ने उनसे 10 लाख रुपए मांगे। अफसरों ने कहा, इतने रुपए नहीं हैं तो बदमाश रुपए का इंतजाम करने के लिए एक अफसर को जाने देने को तैयार हो गए। एक युवती को भी मदद के लिए जाने दिया। दूसरे अफसर व उनकी मित्र को बंधक बना लिया। जब तक देर तक कोई रुपए लेकर नहीं लौटा तो बदमाश दोबारा गुस्से में बंधकों से मारपीट करने लगे। उधर, रुपए के इंतजाम के लिए युवती के साथ छोड़े गए अफसर ने पहले अपनी यूनिट को घटना की जानकारी दी और वहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस गाड़ियों की लाइट देखते ही बदमाश दोनों बंधकों को छोड़कर भाग खड़े हुए।

पीड़िता के बयान के बाद धाराएं अपडेट की जाएंगी…

ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया, अफसर के बयान पर लूट, मारपीट, फिरौती व सामूहिक दुष्कर्म की आशंका में केस दर्ज किया है। घटना में छह आरोपी शामिल हैं, जिनके नाम सामने आ गए हैं। दो को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती विक्टिम के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। बयान के आधार पर केस की धाराएं अपडेट की जाएंगी। एसपी ने कहा कि फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। उनको तलाशने के लिए 10 थानों को अलर्ट किया गया है। सभी आरोपी इंदौर के मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। एक पर 2016 में मर्डर का केस भी दर्ज हुआ था। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में बैठे थे दोनों अफसर…

जाम गेट के मुख्य मार्ग से आधा किमी अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र फील्ड फायरिंग रेंज है। यहां सेना के वाहन की आवाजाही के लिए रास्ता बनाया गया है, लेकिन कई बार पर्यटक भी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। दो अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ इसी रास्ते से अंदर पहुंचे थे। अंधेरा व वीरान स्थान होने की वजह से बदमाशों ने फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की गाड़ियों की रोशनी देख भागे बदमाश…

सूचना पर एएसपी रूपेश द्विवेदी ने तत्काल बड़गोंदा थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह को सेना के अफसरों के साथ मौके पर भेजा। वीरान व सन्नाटे वाली जगह होने की वजह से पुलिस की गाड़ियां बदमाशों को दूर से ही दिखाई दे गई और वे भाग निकले। पुलिस ने बुधवार सुबह मध्यभारत अस्पताल में चारों का मेडिकल टेस्ट कराया। दोनों ही युवतियां बहुत ज्यादा डरी और सहमी होने से उस समय बयान नहीं दे सकी। पुलिस ने सेना के अधिकारी के बयान के आधार पर पूरा केस दर्ज किया।

स्थानीय बदमाशों के शामिल होने की आशंका …

पुलिस ने घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही आसपास के इलाकों में सर्चिग की। इसमें पांच से ज्यादा टीआई दिनभर जुटे रहे। पुलिस को महू तहसील के ही जाम गेट के आसपास के गांवों के ही स्थानीय बदमाशों के शामिल होने के आशंका है। पुलिस ने बुधवार देर रात मामले में दो संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है।

डीआईजी ने गैंगरेप की पुष्टि की बाद में बोले जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी…

बुधवार को दिन में महिलाएं बयान देने की स्थिति में नहीं थी तब आर्मी ऑफिसर ने बंधक बनाई गई अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी। पुलिस ने भी गैंग रेप की पुष्टि की थी। बुधवार को DIG निमिष अग्रवाल ने भी गैंग रेप की पुष्टि की लेकिन रात में एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि पीड़िता ने होश में आने पर गैंग रेप की बात को नकार दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

इंदौर में अपराधों में बड़ोतरी पहले भी कई घटनाएं सामने आई ..

इदौर और जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ एकाएक बढ़ता जा रहा है जबकि महू और चोरल क्षेत्र में रेप और लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। देर रात लोग यहां लोग जब तफरीह करने आते हैं, तो आसपास के गांवों के शातिर अपराधी सरल शिकार समझ कर लूट जबरन वसूली जैसी वारदातों को अंजाम देते है, पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाती रही है लेकिन फिर भी अपनी लापरवाही की वजह से वे इन बदमाशों का शिकार बन जाते हैं।

इंदौर के महू के थाना बड़ागोंदा के अंतर्गत जाम गेट मैं हुए घटना के आरोपी निम्नानुसार है …

1. अनिल पिता मदन बारोर उम्र 27 वर्ष निवासी गौङकुआ, खुर्दा खुर्दी (अभिरक्षा में)
2. पवन पिता श्री लाल बंसूनिया उम्र 23 वर्ष निवासी गौङकुआ, खुर्दा खुर्दी (अभिरक्षा में)
3. रीतेश पिता देवेश भाभर 25 वर्ष निवासी बिलामी (अभिरक्षा में)
4. रोहित पिता ज्ञान सिंह गीरवाल 23 वर्ष निवासी नंदगाँव
5. संदीप पिता दिनेश सिंह वारिया 23 वर्ष निवासी नंदगांव
6. सचिन पिता राधेश्याम मकवाना 25 वर्ष निवासी चैनपुर

अभी तक कुल तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जा चुका है

कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर लिये गए आरोपी है

1. अनिल पिता मदन बारोर, उम्र 27 वर्ष निवासी गौङकुआ, खुर्दा खुर्दी (पुलिस अभिरक्षा में)
2. पवन पिता श्री लाल बंसूनिया, उम्र 23 वर्ष निवासी गौङकुआ, खुर्दा खुर्दी (पुलिस अभिरक्षा में)

पुलिस ने फ़रार आरोपियों पर 10 – 10 हज़ार रुपए का इनाम की घोषित किया है

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!