close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

चंबल क्षेत्र के युवाओं के लिए खोली जाए सेना की भर्ती, सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Mahakumbh 2025
  • चंबल क्षेत्र के युवाओं के लिए खोली जाए सेना की भर्ती,
  • सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

ग्वालियर – भिंड, दतिया सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सेना की भर्ती मुरैना भिंड के लोगों के लिए फिर से खोलने के लिए आग्रह किया है। उनका कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग के कई युवा देश की सेनाओं में रहकर अपना कौशल दिखा चुके हैं ऐसे में उन पर भर्ती प्रक्रिया पर प्रतिबंध अन्यायपूर्ण है गौरतलब है कि ग्वालियर में हुए भर्ती के दौरान उपद्रव में स्टेशन क्षेत्र 2 साल पहले अराजकता फैल गई थी भर्ती में आए युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया था। सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से आग्रह किया है, कि चंबल क्षेत्र बहादुर कर्तव्यनिष्ठ युवाओं की सेना में भर्ती पर प्रतिबंध तत्काल हटाया जावे।

भारतीय सेना के राष्ट्रीय गौरव चंबल के युवाओं का भर्ती पर प्रतिबंध अन्याय पूर्ण है। अतः इस क्षेत्र के युवाओं की सेना में भर्ती शीघ्र की जाय। उल्लेखनीय है, दो वर्ष पूर्व ग्वालियर में सेना में भर्ती होने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आमंत्रित किये गये थे, वहॉं हंगामा हो गया था। सेना में भर्ती के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी व्यवस्था को सुधारने की बजाय उम्मीदवारों को ही दोषी मानते हुए सेना में भर्ती से बंचित कर दिया था। इस विषय को लेकर युवाओं में भारी रोष है। इस संदर्भ में सांसद को ज्ञापन भी दिया गया था। भिण्ड सांसद डॉ. प्रसाद ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि विगत 150 वर्षों से भिण्ड-मुरैना के युवा सर्वाधिक संख्या में सेना में जाते हैं।

इतिहास साक्षी है, चंबल के युवाओं ने जान की बाजी लगाकर भारत की सीमाओं की सुरक्षा की है। इनकी बहादुरी एवं कर्तव्यपरायणता से भारतीय सेना को गौरव मिला है। ऐसे युवकों की भर्ती पर प्रतिबंध अन्याय पूर्ण है। रक्षा मंत्री से आग्रह किया गया, कि चंबल के युवाओं की सेना में भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाय।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!