कुलगाम / जम्मूकश्मीर के कुलगाम से सेना का एक जवान लापता हो गया है इसकी कार में मिले खून से कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही है जबकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है जिससे संभावना है कि इसको आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया हैं । लेह मैं तैनात यह जवान ईद मनाने अपने गांव आया था। पुलिस और सुरक्षा बल उसकी खोजबीन में लगी हैं।
बताया जाता है मूल रूप से कुलगाम के अस्थाल गांव में रहने वाला सेना का जवान 25 वर्षीय जावेद अहमद बनी लद्दाख के लेह में तैनात है जो पिछले दिनों ईद मनाने छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था शनिवार की रात 8 बजे अपनी कार से चावलगांव किसी काम से निकला था लेकिन घर वापस नहीं आया परिजनों और गांव लोगों ने खोजबीन की नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत की।
तलाश करने पर बनी की कार कुलगाम के पास प्रानहल के पास अनलॉक मिली जांच करने पर पुलिस ने पाया कि कार की सीट में खून के कतरे फैले है और उसकी चप्पल भी कार में मिली। जवान की बहन का कहना हैं कि इसकी अपने भाई से फोन पर बात हुई थी उसने जल्द घर आने का बोला था लेकिन वह नहीं आया तो हमारी चिंता बढ़ गई।
उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है जबकि युवक के पिता ने अपहरणकर्ताओं से उसे छोड़ने की गुहार की है । मां का कहना है उसका बेटा सीधा सादा है हमारी कोई दुश्मनी भी नही है उन्होंने कहा उसको छोड़ दे वह कहेंगे तो इसकी सेना की नोकरी भी छुड़ा देंगे। जबकि बनी के अन्य रिश्तेदारों ने कहा कि उनका लड़का अपने काम से काम रखने वाला था लोगों की मदद भी करता था उन्होंने भी उग्रवादियों से बनी को छोड़ने का अनुरोध किया है।
यदि सही में बनी को आतंकियों ने अगवा किया है तो यह जम्मू कश्मीर की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी सहित कई सुरक्षा बल और सेना के जवान और अन्य युवकों का आतंकवादी अपहरण के बाद हत्या भी कर चुके है। जिससे सुरक्षा बलों और बनी के घरवालों रिश्तेदार और परिचितों की चिंता बाजिव है।