-
आर्मी चीफ नरवणे का लेह दौरा घायल सैनिकों से मिलने के साथ गलवान वेली और एलएसी का किया निरीक्षण
लेह (लद्दाख)– देश के आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे आज लद्दाख के लेह के दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख श्री नरवणे लेह पहुंचने के बाद सबसे पहले चीनी हमले के दौरान घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनसे बातचीत कर उनके हालचाल जाने इस दौरान आर्मी चीफ ने मोजूद मेडीकल स्टॉफ से चर्चा कर घायल जवानों की स्थिति की जानकारी भी ली ।
इसके बाद आर्मी चीफ गलवान वेली स्थित एलएसी पर पहुंचे और वहां की स्थिति का मुआयना किया सेना प्रमुख ने बॉर्डर पर तैनात सेना के अफसरों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये साथ ही जवानों की हौसला अफजाई भी की ।
भारत के आर्मी चीफ के दौरे से चीन में कही ना कही खलबली जरूर होगी क्योंकि चीन के सैनिकों के हमले के बाद आर्मी चीफ का एलएसी का दौरा काफी महत्व रखता हैं।