close
भोपालमध्य प्रदेश

अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव ,देर रात आदेश जारी

IAS Anurag Jain
IAS Anurag Jain

भोपाल/1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन को मध्यप्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है प्रदेश के 35 वे सीएस श्री जैन सोमवार को सेवा निवृत्त हुई आईएएस वीना राणा के स्थान पर मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

अनुराग जैन का नाम तय होने के बाद सोमवार को सरकार ने केंद्रीय कार्मिक विभाग को ई मेल भेजा है जिसमें जैन की सेवाएं मध्यप्रदेश में वापस मांगी है। यह प्रक्रिया अंतिम दिन दोपहर बाद हुई जिससे अनुराग जैन देर शाम तक भोपाल नही पहुंचे,वह मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे। सोमवार रात 11 बजे ओपचारिक आदेश भी जारी हो गया। नए चीफ सैकेंट्री श्री जैन का कार्यकाल अगस्त 2025 तक होगा। उल्लेखनीय है कि वह मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले है।

मध्यप्रदेश के 35 वें मुख्य सचिव अनुराग जैन मंडला, मंदसौर और भोपाल के कलेक्टर रहे है कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद वह मई 2020 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे तभी से वह दिल्ली में थे इस दौरान वह पीएमओ में ज्वाइंट सेकेट्री रहे। जबकि उससे पहले 2005 में सीएम के सचिव रहे। साथ ही केंद्र में कई जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया और पीएम गतिशक्ति का कार्य देखा। वर्तमान में वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं सड़क मार्ग में सेवाएं दे रहे थे।

जैसा कि रविवार रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 1990 के आईएएस डॉ. राजेश राजौरा मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे, लेकिन इस मुलाकात के बाद सीएम यादव झारखंड चले गए। उसके बाद बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया लेकिन एकाएक बाद में सीएम का फोन आया कि अनुराग जैन नए मुख्य सचिव होंगे। लेकिन श्री जैन के सीएस बनने से आईएएस एसएन मिश्रा, मोहम्मद सुलेमान और जेएन कंसोटिया रेस से बाहर हो गए, क्योंकि यह तीनों अगस्त 2025 तक सेवानिवृत्त हो जायेंगे। समझा जाता है श्री जैन केंद्र में सेवाओं के दौरान पीएमओ में रहे और पीएम के गतिशील कार्यक्रम को भी बखूबी देखा जिससे लगता है एन समय पर उनका नाम आगे आ गया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!