close
उज्जैनमध्य प्रदेश

कर्तव्य औऱ सेवा की बलवेदी पर एक और थाना प्रभारी शहीद

  • कर्तव्य औऱ सेवा की बलवेदी पर एक और थाना प्रभारी शहीद

  • कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद उज्जैन के टीआई यशवंत पाल इंदौर के अरविंदो अस्पताल में थे भर्ती

  • मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की 50 लाख की मदद कर्मवीर सम्मान के साथ बेटी को एसआई बनाने का किया ऐलान

उज्जैन– मध्यप्रदेश का एक और पुलिस अधिकारी आज कर्तव्यनिष्ठा और सेवा की बलिवेदी पर शहीद हो गया, पहले इंदौर के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए हुई औऱ आज उज्जैन के एक थाना प्रभारी यशवंत पाल सिंह की जान इस कोरोना महामारी ने ले ली।

जैसा कि यशवंत पाल उज्जैन के नीलगंगा पुलिस थाने के टीआई थे जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी ड्यूटी देते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था आज सुबह उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यशवंत पाल सिंह की उज्जैन में ड्यूटी लगी थी और वे लगातार ग्राउंड पर मेहनत कर रहे थे एकाएक यह कोरोना की चपैट में आये उंसके बाद उज्जैन में ही इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालात में सुधार नही होने पर टीआई को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में रैफर किया गया था लेकिन उनकी हालत में यहां भी कोई सुधार नही हुआ आज सुबह ज्यादा हालत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि देते कहा कि उनकी पुण्य आत्मा को प्रभु अपने चरणों मे स्थान दे इस दुःख की घड़ी में पूरा प्रदेश उनके परिवार के साथ है ।

मुख्यमंत्री ने मृतक टीआई को शहीद का दर्जा देने के साथ कर्मवीर सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान करते हुए परिवार को सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख की आर्थिक सहायता और असाधारण पेंशन देने की बात कही साथ ही उनकी बेटी को उपनिरीक्षक के पद पर नौकरी देने की घोषणा भी संरकार ने की हैं ।

Leave a Response

error: Content is protected !!