-
बॉलीवुड के लिए आई एक और बुरी खबर
-
डांसिंग क्वीन सरोज खान ने बॉलीवुड को कहा अलविदा
मुंबई – कोरोना काल बॉलीवुड के लिए मानो एक बुरा सपना जैसा साबित हो रहा है ….बॉलीवुड से जुड़े कई नामचीन हस्तियों ने इस काल मे अंतिम साँसे ली है फिर चाहे वो इरफान खान हो ऋषि कपूर हो या सुशांत सिंह राजपूत ऐसा ही वाक्या बांद्रा के निजी अस्पताल में देखने को मिला….
दरअसल बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से नवाजे जाने वाली कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया खास बात है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी…उन्हें शुक्रवार को 7 बजे मलाड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए-खाक किया गया ।
महज 3 साल की आयु में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्म नजराना से अपना कैरियर शुरू करने वाली सरोज नच-बलिए, बूगी-वूगी, झलक दिखलाजा सहित कई रियलिटी शो में जज बनकर नई प्रतिभाओ को आगे बढ़ने में अपनी भूमिका निभाई है…..
इसके साथ ही करीब चालीस वर्षो में करीब दो हज़ार गानों में कोरियोग्राफी कर तीन बार नेशनल अवार्ड से नवाजी जा चुकी है।
उन्होंने फ़िल्म गीता मेरा नाम से कोरियोग्राफी की शुरुआत की है जिसके बाद उनके मशहूर गाने अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया मि.इंडिया फ़िल्म का गाना हवा-हवाई, माधुरी पर फिल्माया तेज़ाब फ़िल्म का गाना एक दो तीन, बेटा फ़िल्म का गाना धक-धक, देवदास में डोला-रे-डोला के साथ उन्होंने कलंक फ़िल्म का गाना तबाह हो गए में अंतिम बार कोरियोग्राफी की है जिसमें उनकी फेवरेट अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी नजर आयी।
सरोज खान ने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फ़िल्म की कई अभिनेत्रियों को कोरियाग्राफ किया है जिसमे साधना, बैजंतीमाला, हेलन, माधुरी, श्रीदेवी, करिश्मा,ऐश्वर्या करीना सहित अनेको अभिनेत्री शामिल है।
किशनचंद सिंधु और नोनी सिंह के घर 22 नवंबर 1948 को जन्मी सरोज का असली नाम निर्मला नागपाल था ….पार्टिशन के बाद उनका नाम सरोज खान पड़ा उनकेे परिवार के बारे मे बात करे तो उनके पति बी. सोहनलाल बेटा हामिद खान और दो बेटियां हिना खान और सुकन्या है।
दरअसल सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 24 जून को बांद्रा के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जिसके बाद वह वापस अपने घर न जा सकी और दिल का दौरा पड़ने से 71 वर्ष की आयु में उनका देहांत हो गया।