close
दिल्लीदेश

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान, 10 मई को वोटिंग 13 मई को आयेंगे नतीजे

Election Commision
Election Commision

नई दिल्ली/ चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि एक चरण में 10 मई को सभी 225 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 13 मई को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मीडिया के सबाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वायनाड के चुनावों की फिलहाल कोई जल्दी नहीं है आयोग के पास अभी 6 महिने का वक्त हैं।

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस को बताया कि कर्नाटक में कुल 225 सीटों पर मतदान होना है इसमें से एक सीट एंग्लो इंडियन के लिए रिजर्व की गई है जिसमे 5.22 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे हमने नए वोटर को सूची में जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता दी और सूची में 9.17 लाख नए और युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सभी सीटों पर एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और उसके नतीजे 13 मई को घोषित कर दिए जायेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक कर्नाटक में कुल 58,282 मतदान केंद्र बनाए गए है जबकि बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा हम उपलब्ध करा रहे हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं।

जैसा कि कर्नाटक के प्रमुख और बड़े क्षेत्र बैंगलुरु में 28 वेलगावी में 18 और तुमकुरू मैसूर में सबसे ज्यादा 11 विधानसभा सीटें हैं। जो यहां कि सत्ता का फैसला करती है।

पिछले 2018 के चुनावों में बीजेपी को 104 सीटों पर सफलता मिली थी जबकि कांग्रेस को 78 जेडीएस को 37 और 3 सीटे अन्य उम्मीदवारों ने जीती थी। 2018 के वोट प्रतिशत पर नजर डाली जाएं तो बीजेपी को 36.5 फीसदी कांग्रेस को 38.14 फीसदी और जेडीएस को 18.3 फीसदी वोट मिले थे। और कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस पार्टी सत्ता में आई थी। लेकिन 2019 में ऑपरेशन लोटस के चलते बीजेपी कर्नाटक की सत्ता पर काबिज हो गई और सीटों का गणित भी बदल गया। इस समय बीजेपी के 124 विधायक कर्नाटक विधानसभा में है जबकि कांग्रेस के 66 और 34 विधायक जेडीएस के है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!