- कर्नाटक में चुनाव की तारीख का ऐलान,
- 12 मई को मतदान और 15 मई को होगी मतगणना
- एक चरण में होंगे 224 सीटो पर चुनाव, चुनाव की तारीख लीक होने से बबाल
नई दिल्ली / चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है, कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी। प्रत्याशी 17 अप्रेल से अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
चुनाव आयुक्त के मुताबिक 12 मई को कर्नाटक में होने वाले चुनाव के लिये 4.96 करोड़ मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे, जिसके लिये 56 हजार 696 पोलिंग बूथ बनाई जायेंगी, चुनाव आयुक्त ने बताया कि 97 फ़ीसदी वोटर कार्ड अभी तक जारी हो चुके है, 17 से नोटीफ़िकेश्न जारी होगा और 17 अप्रेल से ही नामाकंन आवेदन भरना शुरू हो जायेगा,जबकि नाम बापिसी 27 अप्रेल तक होगी, आयुक्त ने बताया कि मतदान ईवीएम से हौगे जिसमें वीवीपेट का उपयोग किया जायेगा, आयोग के मुताबिक सभी 224 विधानसभा सीटो पर एक चरण में 12 मई को ही चुनाव सम्पन्न कराये जा रहे है।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रत्याशी चुनाव में 28 लाख तक की राशि व्यय कर सकते है पेड न्यूज और चुनाव खर्च पर आयोग विशेष नजर रखेगा,विकलांग सहित सभी मतदाताओ की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था का माकूल इंतजाम किया जायेगा, जिसके लिये मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की जायेगी,आयोग ने बताया कि संवेदनशील और क्रीटीकल पोलिंग बूथ पर खास इंतजाम रखने के निर्देश दिये है।
मीडिया के चुनाव की तारीख पहले से लीक होने के सबाल को चुनाव आयुक्त ने काफ़ी गम्भीरता से लिया और कहा कि चुनाव आयोग इसकी जाँच करेगा और यदि ऐसा पाया गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी। जैसा कि बीजेपी के आई टी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीटर पर पहले ही 12 मई को चुनाव की तारीख की बात बता दी थी। उन्हें कैसे मालूम हुआ? यह बड़ा सबाल है। वही इसमें चुनाव आयोग की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है क्योंकि तारीख तो चुनाव आयोग ही तय करता हैं फ़िर उसके यहाँ से यह जानकारी कैसे लीक हो गई।