- मुंगावली और कौलारस के विधानसभा उपचुनाव का ऐलान,
- 24 फ़रवरी को मतदान और 28 फ़रवरी को होगी मतगणना
भोपाल – चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की कोलारस और मुँगावली विधानसभा के उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया हैं। इसके लिये 30 जनवरी से 6 फ़रवरी तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकते है। चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटो पर 24 फ़रवरी को मतदान होगा और 28 फ़रवरी को मतगणना होगी और नतीजे आयेंगे। जैसा कि इन विधानसभाओं में यहां के विधायको का पिछले दिनों निधन हो गया था और इसी के चलते यहां उपचुनाव होना हैं।
वर्तमान में यह दौनो ही सीटे कांग्रेस के कब्जे में थी मुंगावली में महेन्द्र सिंह कालूखेडा और कोलारस में राम सिंह यादव कांग्रेस विधायक थे यू तो कांग्रेस और बीजेपी दौनो ही राजनैतिक पार्टियां यहाँ अपनी जीत का दांवा कर रही हैं। देखा जाये तो बीजेपी पर खोने के लिये कुछ नही हैं परंतु इस साल के अंत में प्रदेश में पुनः विधानसभा चुनाव होना हैं यदि इन सीटों पर बीजेपी परचम फ़हराती हैं तो उससे उसे अन्दाजा होने के साथ नई ताकत मिलेगी। दूसरी तरफ़ दैखे तो दौनो ही सीटे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में होने के कारण कांग्रेस के लिये इन पर जीत हासिल करना जरूरी हो जाता है क्योंकि सिंधिया की साख का सबाल तो हैं ही बल्कि दौनो पर कांग्रेस काबिज भी थी।खास है इस उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों का सेमीफ़ायनल भी कहा जाये तो कोई अतिशियोक्ति नही होगी