अन्ना हजारे ने सरकार से लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की, दी अनशन की धमकी
रालेगन सिद्धि (महाराष्ट्र) जाने माने समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि केंद्रीय सरकार शीघ्र लोकायुक्त की नियुक्ति करे उन्होंने कहा है कि सरकार जब देश से भृष्टाचार समाप्त करने के लिये खुद को प्रतिबद्ध बताती है तो फ़िर उसने अभी तक लोकायुक्त की नियुक्ति क्यो नही कि इससे उसकी नियत पर सवाल उठते है, अन्ना ने मोदी को लिखी चिट्ठी में लोकायुक्त की जल्द नियुक्ति की मांग करते हुएं सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि लोकायुक्त पर सरकार गम्भीरता नही दिखाती तो इसके खिलाफ वे फ़िर अनशन आंदोलन करैंगे |