ग्वालियर की जिला अदालत ने देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अम्बानी और उनकी कंपनी के स्टाफ के नाम नोटिस जारी किया है … और उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 7 दिसंबर की तारीख दी है। .. मामला रिलाइंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का है… दरअसल कंपनी ने बीमा पॉलिसी में सीनियर सिटीजन को बोनस देने के नाम पर दस हजार रुपये का चेक ने लिया और इसके स्थान पर एक अन्य पॉलिसी कर दी जिसके खिलाफ परिवादी ने जिला न्यायालय में क्रिमिनल रिवीजन दायर की है। ..
इसमें आरोप लगाया गया है कि रिलाइंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला ने सीनियर सिटीजन को बोनस देने के नाम पर उनसे दस हजार रुपये की चेक ले लिया और गलत तरीके से उनके बेटे अभिषेक सक्सेना के नाम एक पॉलिसी जारी कर दी जिसमें फर्जी पता, फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर किये है। .. फरियादी महेन्द्र सक्सेना की ओर से सेशन कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। .. फरियादी के वकील बीरबल धाकड़ ने बताया कि सुनवाई के दौरान एडीजे कोर्ट ने रिलाइंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अम्बानी , सीईओ अनूप राव शाखा प्रबंधक प्रशीर चतुर्वेदी को नोटिस जारी किये है और उनसे अपना पक्ष रखने के लिए 7 दिसंबर को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। …