आनंदीबेन पटेल बनी मध्यप्रदेश की राज्यपाल,शपथ ग्रहण की
भोपाल – आनंदी बेन पटेल मध्यप्रदेश की राज्यपाल बन गई हैं, भोपाल में आयोजित एक समारोह में आज हाईकोर्ट के न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने आनंदीबेन पटेल को शपथ दिलाई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद थे। जैसा कि आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री भी रही हैं।
शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आँगनवाडी पहुंची और वहां मौजूद बच्चों के बीच कुछ समय बिताया इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत करने के साथ उन्हें टाँफ़ियां दी।