-
मध्यप्रदेश में एक बुजुर्ग महिला की मौत
-
भोपाल में एक पत्रकार कोरोना पॉजीटिव पाये गये
भीपाल – मध्यप्रदेश में अब कोरोना प्रभावितों की संख्या 15 पर जा पहुंची है जिसमे से एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत होने की खबर है उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला जो इंदौर के एम वॉय हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जबकि आज भोपाल में एक पत्रकार कोरोना पॉजीटिव पाये गये है इस तरह भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है बताया जाता है कोरोना संक्रिमित पत्रकार की बेटी 18 मार्च को विदेश से घर आई थी जो पहले से ही कोरोना संक्रिमित थी।
लेकिन गंभीर पहलू रहा कि उक्त पत्रकार 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में गये थे और करीब 2 सौ लोगों के संपर्क में भी आये आज उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने से भोपाल में खासकर पत्रकारों और कमलनाथ की पीसी में मौजूद राजनेताओं में हड़कंप मच गया।
इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल कलेक्टर को विशेष आदेश देते हुए सभी पत्रकारों का टेस्ट कराने के साथ कोरेंटाईन में रखने के निर्देश दिये है।
जबकि उज्जैन की कोरोना संक्रमित महिला की इंदौर के एम वॉय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत के बाद उसके उज्जैन स्थित आवास के आस पास बेरीगेट लगा कर आने जाने पर रोक लगा दी गई है साथ ही पूरे इलाके को सेनेटराइज कराया गया है।
ग्वालियर में भी आज चेतकपुरी के गेट को बेरीगेट लगाकर बंद कर सारी कॉलोनी को सेनेटाईज किया गया और अंदर आने जाने पर रोक लगादी गई है। वही आज इंदौर में भी लॉक डाउन के साथ कर्फ्यू लगा दिया गया हैं।