close
इंफालमणिपुर

मणिपुर में सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या, छुट्टी पर अपने घर आया था जवान

Indian Army Soldier Killed in Manipur
Indian Army Soldier Killed in Manipur

इंफाल / मणिपुर की राजधानी इंफाल के गांव तरुंग स्थित अपने घर छुट्टी पर आए भारतीय सेना के एक जवान को अगवा करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई मृतक जवान आदिवासी समुदाय का बताया जाता है।

इंफाल में आपसी हिंसा लगातार जारी है वही सेना के जवानों को भी आताताई छोड़ नही रहे है पुलिस को इंफाल के गांव खुनिंगथेक के पास एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी शिनाख्त इंफाल पश्चिम के तरुंग में रहने वाले सेरतो थांगथांग के रूप में हुई जो सेना की डिफेंस सिक्योरिटी कोप्स (डीएसपी) में कार्यरत थे और कांगपोकपी जिले के लेमाखोंग में तैनात थे और पिछले दिनों छुट्टी पर अपने घर आए थे।

मृतक सेना के जवान के 10 साल के बेटे ने बताया कि शनिवार को अचानक तीन हथियारबंद लोग हमारे घर में घुस आए और उन्होंने उसके पिता के सिर पर पिस्टल अड़ाते हुए घमकाया और उन्हें जबरन अगवा करके ले गए और रविवार को उनका शव मिला । समझा जाता है कि अगवा करने वालों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या करदी।

Tags : Crime

Leave a Response

error: Content is protected !!