-
डकैत लुक्का गिरोह का सक्रिय सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा
-
15 हजार का इनामी हैं बागी गब्बर
मुरैना– मुरैना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं पुलिस ने 15 हजार के एक इनामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया है जो डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं और उस पर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश औऱ राजस्थान में करीब ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं।
मुरैना पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मुताबिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे।इस कार्यवाही के दौरान सिटी कोतवाली ने अपनी टीम के साथ जाकर इनामी बदमाश गब्बर गुर्जर पुत्र मानसिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी आतराज का पुरा तहसील बाड़ी थाना कंचनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बाईपास रोड पर राजस्थान का फरारी बदमाश हथियार लेकर किसी वारदात की नियत से घूम रहा हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड पहुंची तो देखा कि शुक्ला कॉलोनी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति राइफल लेकर खड़ा हुआ है जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया ।
आरोपी के पास से एक फेक्ट्री मेड 315 बोर की लोडेड राइफल 315 बोर के 5 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपी गब्बर सिंह गुर्जर राजस्थान राज्य का एक मोस्ट वांटेड अपराधी है।ओर डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य है आरोपी पर थाना बाड़ी जिला धोलपुर और अन्य थानों में भी कई मामला दर्ज किए गए है।पुलिस के मुताबिक डकैत गिरोह के सरगना लुक्का गुर्जर को राजस्थान की पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ लिया है।
इसके साथ ही मुरैना में थाना सराय छोला और सिटी कोतवाली में भी आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज थे। आरोपी पर एमपी यूपी और राजस्थान में कुल मिलाकर करीब 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं फरार बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित हैं।