मधुवनी / बिहार के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि तेल और पानी का मेल कभी नही हो सकता तेल पानी को गंदा जरूर कर देता है उन्होंने कहा आपने पीएम बनने के लिए जिस गठबंधन को बनाया है वह आपको ही डुबो देगा।
गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के मधुवनी इलाके के झंझारपुर में बीजेपी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने आरजेडी और जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने घोटाले किए और नीतीश कुमार ने राज्य को अंधेरे में धकेल दिया है और आज बिहार में जंगलराज कायम है लूट और अपहरण आम बात हो गई है। उन्होंने कहा बिहार विकास में आज पीछे हो गया है एक केवल पीएम नरेंद्र मोदी ही है जिनके केतृत्व में ही बिहार का विकास हो सकता हैं।
उन्होंने कहा जिस तरह तेल में पानी मिलने से तेल का कुछ नही बिगड़ता लेकिन पानी जरूर गंदा हो जाता है वही हाल नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू का होगा मैं कहना चाहता हूं कि नीतीश बाबू आपने देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए जिस विपक्षी गठबंधन को बनाया है बह आपको ही ले डूबेगा। उन्होंने कहा आज इस गठबंधन के नेता सनातन और धर्म पर हमले कर रहे है लेकिन देश की जनता आगामी समय में जवाब जरूर देगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पलटवार …
इधर बिहार के मुख्यमंत्री ने बीजेपी और अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा बीजेपी के लोग आते है कुछ भी अंट शांट बोलते रहते है उनको इस तरह से बोलने की आदत पड़ गई है अब हम इनकी किसी भी बात पर ध्यान ही नही देते, बिहार का कितना विकास हुआ है वह नही जानते वह इससे परेशान है वही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास किया और आज जो इंडिया गठबंधन बना है उससे यह अब घबराए हुए हैं।