close
छिंदवाड़ामध्य प्रदेश

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से अमित शाह ने मप्र में चुनावी सियासत शुरू की, कहा कमलनाथ जनता को हिसाब दे क्या किया

Amit Shah

छिंदवाड़ा / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी की महाविजय उदघोष रैली के माध्यम से मध्यप्रदेश में एक तरह से चुनावी अभियान का शुभारंभ कर दिया है इस मौके पर उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह हिसाब दे कि उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए आज तक क्या किया है कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन आजतक गरीबी नही हटी देश प्रदेश में जो भी विकास कार्य हुए वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए।

छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया 130 करोड़ लोगों को टीका देकर कोरोना के प्रकोप से उन्हें सुरक्षित किया प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जबकि कांग्रेस ने इसे लटकाएं रखा, गृहमंत्री ने कहा हमने भगवान बिरसा मुंडा जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई और देश को मोदी सरकार ने द्रौपदी मुर्मू के रूप में 75 साल बाद आदिवासी राष्ट्रपति दिया ।उन्होंने कहा कमलनाथ केवल ढींगे हांकते है मेने यह किया वह किया सरकार हमारी है और जो भी विकास और अन्य काम हुए वह हमारी बीजेपी की सरकार ने किया।

श्री शाह ने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कल्हान बांध परियोजना में काम हुए बिना सैकड़ों करोड़ों का एडवांस दे दिया, अगत्सा बेस्टलेंड घोटाले में आपका नाम शामिल है चुनाव में कहा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे वृद्धा पेंशन बढ़ाएंगे सतपुड़ा सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे कुछ नही किया राडोर कोयला खदान भाकरा कलान का भूमि पूजन किया सौसर में पैच थर्मल की घोषणा हुई शहर में दो फ्लाई ओवर बनाना थे शुरू हुए क्या, नही हुए उल्टा शिवराज सिंह के कार्यकाल की जन योजनाएं बंद कर दी। उन्होंने कहा कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते केवल भ्रष्टाचार और लूट खसोट की। गृहमंत्री अमित शाह आदिवासियों के आस्था केंद्र आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर के दर्शन करने भी गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को झूठनाथ और कपटनाथ बताते हुए कहा कि वह कहते है मेने यह किया वह किया उनका बस चले तो कह दे कि पातालकोट भी मेने बनवाया मुख्यमंत्री ने कहा अब समय आ गया है कि कांग्रेस और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके सासंद पुत्र नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से उखाड़ फेंके। जबकि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा हमने तय किया है कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही है यह हमारे प्रधानमंत्री की योजनाओं का गढ़ है।

जैसा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश के छिदवाड़ा में एक साल पहले से ही अपने को मजबूत बनाने की मुहिम शुरू कर दी थी। यहां अमित शाह के अलावा बीजेपी नेता गिरराज सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है गिरिराज सिंह तीन बार यहां का दौरा कर चुके है जबकि प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार को यहां का प्रभारी और राजनेतिक जिम्मेदारी श्याम महाराज को सौंपी गई है इसके अलावा पिछले चुनाव में सांसद चुनाव में करीब 25 हजार मतों से पराजित हुए नेता लगातार सक्रिय है और वह अपने कार्यालय से सभी गतिविधियां चला रहे है। चुकि यहां कांग्रेस एक बार हारी है और लगातार यहां उनका सांसद है और विधानसभा और नगर निकाय में भी कांग्रेस का कब्जा है इसलिए बीजेपी की डगर भी मुश्किल है वह जानती है कि वह कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को आसानी से नहीं भेद सकती यही वजह है उसने सुनियोजित तरीके से अपनी चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया हैं।

Tags : BJPPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!