close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सवर्ण समाज के बढ़ते विरोध के चलते अमित शाह का ग्वालियर चम्बल दौरा टला

Amit Shah

सवर्ण समाज के बढ़ते विरोध के चलते अमित शाह का ग्वालियर चम्बल दौरा टला

ग्वालियर। एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संशोधन को लौटाए जाने से नाराज सवर्ण समाज का विरोध प्रदर्शन जारी है। खासकर ग्वालियर में सवर्ण समाज के नेता भाजपा और कांग्रेस से जुड़े बड़े नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध कर रहे हैं इसी को देखते हुए 19 सितम्बर को प्रस्तावित अमित शाह के दौरे को भाजपा ने टाल दिया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार एक्ट के विरोध की आग में झुलस रहे ग्वालियर-चंबल संभाग में जिस तरह से भाजपा व कांग्रेस नेताओं का विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए पार्टी ने 19 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को आगे के लिए टाल दिया है। हालांकि पार्टी नेताओं ने अभी तक अधिकृत रूप से अमित शाह के दौरे के निरस्त होने की सूचना नहीं दी है और ना ही विरोध प्रदर्शन को कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अमित शाह का ग्वालियर चम्बल दौरा अब 25 सितम्बर को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुम्भ के बाद ही तय होगा।

गौरतलब है कि 9 सितम्बर को ग्वालियर मेला परिसर में अमित शाह के दौरे को लेकर आयोजित भाजपा की संभागीय बैठक में शामिल होने आये सांसद प्रभात झा, पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह को काले झंडे दिखाए थे इसके अलावा सांसद अनूप मिश्रा को उनके घर पर घेरकर काले झंडे दिखाए थे

अमित शाह के ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास को लेकर पिछले 15 दिनों से व्यापक तैयारियां चल रहीं थी। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 19 सितम्बर को शिवपुरी में पालक-संयोजकों की बैठक, मुरैना में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन व अंत में ग्वालियर में युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले थे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर 6 सितम्बर को प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्घे ने यहां एक बैठक भी ली थी। इस बैठक में सभी विधायकों को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के लिए संख्या के लक्ष्य भी दिए थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!