अहमदाबाद – गुजरात में 2002 में नरोडागाम हुई हिंसा मामले में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एसाआईटी की विशेष अदालत में गवाही देने पहुंचे उन्होंनेेे कोर्ट को बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय माया कोडनानी मेरे साथ सदन में थी और उन्होने नरोडागाम हिंसा में मारे गये लोगों के लिये विधानसभा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हमारे साथ हिस्सा भी लिया था।
जैसा कि गुजरात की मोदी केनीनेट में मंत्री रही माया कोडनानी पर नरोडागाम में दंगा फैलाने का आरोप है 2002 में हुई इस हिंसा में एक जाति वर्ग के 11 लोगों की मौत हुई थी और हिंसा फ़ैलाने के आरोप में कोडनानी सहित 82 लोगो के खिलाफ़ उस समय अपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किया गया था कोडनानी को निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है फ़िलहाल स्वास्थ्य कारणो के चलते कोडनानी जमानत पर जेल से बाहर है, आज हूई अमित शाह की कोडनानी के पक्ष में गवाही से उन्हें मदद मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।