close
उदयपुरराजस्थान

अमित शाह और नड्डा ने जयपुर में ली बैठक, साढ़े सात घंटे की मैराथन बैठक, वसुंधरा सहित केंद्रीय मंत्री सांसद रहे मोजूद

JP Nadda and Amit Shah
JP Nadda and Amit Shah

जयपुर / राजस्थान में होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी अपनों को मनाने और एकजुट करने में जुट गई है आज गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे और उन्होंने चुनावी रणनीति के साथ सभी को मिलकर चुनाव लड़ने किए आगाह किया। यह बैठक करीब 7 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली। इस दौरान अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच अलग से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बैठक हुई उसके बाद लगा कि उन्हें मिले आश्वासन के बाद वसुंधरा राजे के चेहरे पर खुशी नजर आई।

जैसा कि 2 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे पर आने की सम्भावना है कहा जा रहा है उससे पहले सब कुछ सामान्य करने के उद्देश्य से गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचे और उन्होंने एक बैठक ली जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वसुंधरा राजे सतीश पूनिया वासुदेव देवयानी सहित अन्य प्रमुख नेता मोजूद रहे। सूत्र बताते है कि भाजपा राजस्थान में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट देकर विधानसभा चुनाव में उतारेगी।

इससे पूर्व अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच अलग से करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई जिसके बाद वसुंधरा राजे के चेहरे पर काफी संतुष्टि और खुशी देखी गई जिससे लगता है कि गृहमंत्री शाह ने बातचीत के दौरान वसुंधरा राजे को तसल्ली देने के साथ उनका पूरा सम्मान रखने का उन्हें आश्वासन दिया है।

Tags : BJP
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!