-
अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द,
-
मरवाही से उपचुनाव लड़ने पर लग सकता हैं विराम…
पेंड्रा/ मरवाही – छत्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा जिला चुनाव निर्वाचन प्रशासन ने जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है उच्च स्तरीय राज्य छानवीन समिति ने 15 अक्टूबर को उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था आज स्कूटनी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष समिति ने पेश किया। इस तरह अमित जोगी जिन्होंने कल शुक्रवार को अंतिम दिन मरवाही उपचुनाव के लिये नामांकन परचा दाखिल किया था।
अब उनका जाति प्रमाण रद्द होने से उनके नामांकन पर भी प्रभाव पड़ेगा चूकि यह मरवाही सीट जनजाति के लिए आरक्षित है इसलिये अब अमित जोगी का नामांकन भी निरस्त हो जायेगा इस तरह की प्रबल सभांवना जताई जा रही हैं। जैसा कि अमित जोगी की पत्नि और मरवाही से जेसीसीजे के टिकट पर नामांकन दाखिल करने वाली ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र भी आयोग ने अवैध माना था।
जैसा कि 13 अक्टूबर 2013 को अमित जोगी को कंवर जाति का बताते हुए यह जनजाति प्रमाण जारी किया गया था।फिलहाल अपना पक्ष रखने के लिये अमित जोगी ने 2 दिन का समय जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगा हैं।