close
महाराष्ट्रमुंबई

आवाज की दुनिया के फनकार अमीन सयानी नही रहे, 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, 42 साल चलने वाले “गीतमाला” प्रोग्राम से मिली ख्याति

Amin Sayani
Amin Sayani

मुंबई / नमस्कार, बहनों और भाइयों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं…रेडियों पर 42 साल तक हर दिल की धड़कन बन चुकी यह खनकती आवाज अब हमेशा के लिए शांत हो गई, इस आवाज के फनकार अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

उनके बेटे रजिल ने बताया कि मंगलवार की शाम को उन्हें अटैक पड़ा था उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा कुछ रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा है।

अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 में हुआ था शुरू में वे ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े लेकिन उन्हें ख्याति रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रम बिनाका गीतामाला से मिली हर बुद्धवार को रात 8 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता था। चाहे बाजार का एक दुकानदार हो युवा हो घर की महिला हो और बुजुर्ग ही क्यों न हो सभी बुद्धवार को घड़ी पर टकटकी लगाकर आठ बजने का इंतजार करते थे ऐसी दमदार प्रस्तुति थी अमीन सयानी की, फिल्मी गीतों का कार्यक्रम गीतमाला 1952 में शुरू हुआ और 1994 तक चला इस तरह पूरे 42 साल तक पूर्ण सफलता से चलता रहा। बिनाका के बाद इसका नाम सिबाका गीत माला हुआ और फिर श्री हिट परेड नाम से भी प्रसारित हुआ। लेकिन इसकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई। यह गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर भी ब्रॉडकास्ट हुआ।

मल्टीलिंगुअल फेमिली से संबंध रखने वाले अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 में हुआ था और रेडियो प्रजेंटर के रूप में उन्होंने अपने केरियर की शुरूआत ऑल इंडिया रेडियो मुंबई से की और उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस किया 10 साल तक वे इंग्लिश प्रोग्राम का हिस्सा रहे देश के स्वतंत्र होने के बाद उन्होंने हिंदी की और रुख किया। लेकिन उन्हें ख्याति रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रम विनाका गीतामाला से मिली हर आवाज के फनकार अमीन सयानी इस गीतमाला कार्यक्रम की शुरूआत बड़े ही अलग अंदाज से करते और कहते.. नमस्कार, बहनों और भाइयों आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं .. और अब इस बरस का सरताज गीत इसके बाद बिगुल की आवाज गूंजती..और फिर अमीन सयानी कहते.. फिल्म है खानदान और इस सुपर हिट गीत को गाया है मुकेश और लता मंगेशकर ने …तो सुनने वाले बड़े ही ध्यान से उनके एक एक शब्द को सुनते और अगले हिट गीत को सुनने की उनके दिल में बैचेनी सी जाग जाती थी और वे अगले गीत का वह इंतजार करने लगते थे।

फिल्मी गीतों का कार्यक्रम 1952 में शुरू हुआ और 1994 तक चला इस तरह पूरे 42 साल तक पूर्ण सफलता से चलता रहा। बिनाका के बाद इसका नाम सिबाका गीत माला हुआ और फिर श्री हिट परेड नाम से भी प्रसारित हुआ। लेकिन इसकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई। यह गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर भी ब्रॉडकास्ट हुआ। इसके अलावा 2000.. 2001 और.. 2001 और 2002 में इसके नाम में मामूली बदलाव के साथ इसे फिर से टेलीविजन पर पेश किया गया इस समय अमीन सयानी के साथ फिल्म अभिनेत्री तबस्सुम भी साथ रहती थी।

अमीन सयानी ने कई फिल्मों में रेडियो एनाउंसर भी रहे जिसमें तीन देवियां भूत बंगला बॉक्सर और कत्ल शामिल है वही उन्होंने सिने गायक मोहम्मद रफी लता मंगेशकर किशोर कुमार और फिल्म अभिनेता राजकपूर के इंटरव्यू भी लिए।

इतना ही नहीं एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट बतौर अमीन सयानी ने रिकार्ड बनाया, उन्होंने 54 हजार से ज्यादा रेडियो प्रोग्राम होस्ट किए और उनके लिए अपनी मदहोश करने वाली आवाज दी। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में उनके नाम सबसे ज्यादा 19 हजार जिंगल्स और वॉइस ओवर का रिकार्ड है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!