भोपाल / यात्री रेलगाड़ी अमरकंटक एक्सप्रेस में पटरी पर वर्निग ट्रेन बन कर दौड़ी,ट्रेन में आग लगने का यह सनसनीखेज हादसा भोपाल के पास हुआ। शुक्र है समय रहते रेल्वे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पटरी पर सरपट दौड़ती दिखी अमरकंटक एक्सप्रेस में अज्ञात कारणों से ट्रेन के एसी कोच के निचले हिस्से में आग लग गई मध्यप्रदेश के भोपाल के करीब मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच आग लगने की यह घटना हुई अचानक एसी कोच से धुआ उठने लगा और रेलगाड़ी में सवार यात्री दहशत में आ गए। खबर लगने पर लोको पायलट और रेल्वे सुरक्षा कर्मचारियों ने ट्रेन को मंडीदीप के समीप रुकवाया और तुरंत ही फायर फाइटर और अन्य संसाधनों से आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए कुछ समय में ही उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
बताया जाता है अमरकंटक एक्स्प्रेस ट्रेन के एसी कोच बी 3 और बी 4 के नीचे पहियों से आग की शुरूआत हुई थी जो धीरे धीरे आगे बड़ने लगी लेकिन समय रहते बीच में पड़ने वाले स्टेशन के कर्मचारियों और ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर और अन्य स्टॉफ को से दी और लोको पायलट ने ट्रेन को मंडीद्वीप स्टेशन के पास रुकवाया और आग बुझाकर किसी बड़े हादसे को रेल्वे प्रशासन ने अपनी मुस्तेदी से टाल दिया।
आग लगने की शुरूआत ट्रेन के एसी कोच की दो बोगियों के नीचे से हुई थी, लगता है बोगियों के पहियों में अधिक घर्षण से उठी चिंगारी से आग लगने की संभावना है जो पहियों के एक दम फ्री नही होने से हो सकता है लेकिन किसी भी ट्रेन को छोड़ने से पहले उसकी तकनीकी जांच की जाती है। अब चलती ट्रेन में आग लगने के कारणों की खोजबीन रेल्वे प्रशासन कर रहा है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने आग की इस घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए है।