close
उत्तर प्रदेशकानपुर

हमीरपुर में हुए एनकाउंटर में गेंगेस्टर विकास का विश्वस्त गुर्गा अमर दुबे ढेर

  • हमीरपुर में हुए एनकाउंटर में गेंगेस्टर विकास का विश्वस्त गुर्गा अमर दुबे ढेर

  • कानपुर और फरीदाबाद से तीन तीन बदमाश गिरफ्तार

  • गेंगेस्टर विकास दुबे पर 5 लाख हुआ इनाम

  • खबर देने वाले एस.ओ तिवारी गिरफ्तार

हमीरपुर/ फरीदाबाद/ कानपुर– गेंगेस्टर विकास दुबे के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ़ की टीम की लगातार कार्यवाही के चलते उंसका दाहिना हाथ समझा जाने वाले एक खास गुर्गा अमर दुबे हमीरपुर में हुए एनकाउंटर में ढेर हो गया जबकि दो शहरों में दी गई दविश में विकास दुबे के भांजे सहित 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान पुलिस की लूटी गई दो पिस्टल भी बरामद करली हैं पुलिस और इसटीएफ ताबड़तोड़ कार्यवाही में लगी हैं उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है पुलिस सक्रियता से अपने टारगेट में लगी है जल्द विकास दुबे भी गिरफ्त में आ जायेगा।

अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर 5 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। जबकि चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस कुख्यात अपराधी विकास दुबे को घेरने के लिये उंसके और उसके गुर्गों के रिश्तेदारों पर भी निगरानी रख रही है इस दौरान हमीरपुर में भी पुलिस और एसटीएफ की टीमें गोपनीय तौर पर तैनात थी हमीरपुर की बोंधा थाना पुलिस को मालूम पड़ा कि कुछ बदमाश क्षेत्र के गांव में रिश्तेदार के घर छुपे हो सकते हैं|

पुलिस जब आज तड़के घेराबंदी करने उधर निकली तो गांव के बाहर उसकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई 5 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके की एक पुरानी इमारत के पास से अचानक उसपर फॉयरिंग शुरू हो गई पुलिस टीम ने भी जबाबी कार्यवाही की जिसमें विकास दुबे का खास गुर्गा 50 हजार का इनामी अमर दुबे मारा गया उंसके पास से एक बैग भी पुलिस को पड़ा मिला हैं |

एक ख़बर यह भी है कि इस बदमाश अमर दुबे यहां गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा ठाए और इसके साथ दो और लोग भी थे जो फरार हो गये खास बात है यह सुनसान जंगली इलाका है और यहां से 30 किलोमीटर बाद मध्यप्रदेश की सीमा शुरू होती है|

हो सकता है यह आज सुबह इस कच्चे रास्ते से एमपी में दाखिल होने की कोशिश में थे। लेकिन इस एनकाउंटर में बोंधा थाने के एसओ मनु शुक्ला और राजीव सिंह सहित दो पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गये है।जिंन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

जबकि पुलिस ने एक अन्य आरोपी श्यामू वाजपेयी जहांन यादव और संजीव दुबे को एक शार्ट एनकाउंटर में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है जबकि भागने की कोशिश में श्यामू वाजपेयी के पैर में गोली लगी हैं इस पर 25 हजार इनाम घोषित था श्यामू बिकरू गांव में विकास का पड़ोसी है और घटना वाले दिन इसके घर की छत से भी पुलिस फायरिंग हुई थी।

खबर मिलने पर हरियाणा के फरीदाबाद के एक होटल में पुलिस ने छापामार कार्यवाही की और यहां के एक कमरे से विकास दुबे के एक साथी 50 हजार का इनामी प्रभात मिश्रा सहित दो अन्य अंकुर दुबे और कार्तिकेय नामक युवक को हिरासत में लिया गया है हैं पुलिस ने यहां से 4 पिस्टल भी बरामद की है जिसमें 2 पुलिस से लूटी पिस्टल होने का अनुमान हैं।

लेकिन गेंगेस्टर विकास दुबे लगता है पुलिस के हाथ आते आते फिसल गया क्योंकि रात को वह भी इस होटल में आया था उंसके संभावित सीसीटीवी फुटेज बीकानेर स्वीट के सामने इस होटल के बाहर मिले हैं।

बताया जाता है उंसने जो अंकुर नाम की आईडी दी वह स्पस्ट ना होने से होटल में उसे रुकने की इजाजत नही मिली औऱ वह होटल से चला गया पुलिस अब फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले अंकुर से पूछताछ कर रही हैं ।

जैसा कि कल पुलिस ने जय वाजपेयी को भी गिरफ्तार किया था जो एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाला मामूली व्यक्ति था और विकास के साथ आने के बाद करोड़ पति हो गया इसके घर के बाहर पुलिस को 3 लग्जरी गाड़िया भी मिली थी जय विकास के पैसा को खपाने ब्याज पर देने का काम करता था।

जबकि मालूम हुआ है कि चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिय ग़या है जैसा कि इसने पुलिस की दविश की खबर विकास दुबे को दी थी। जिसमें एक डीएसपी सहित आठ पुलिस कर्मीयों की गेंगेस्टर विकास और उसकी गैंग ने फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम पूरी तैयारी से गेंगेस्टर विकास दुबे की खोजबीन में लगी है जबकि हरियाणा दिल्ली एनसीआर में एलर्ट जारी किया हुआ हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!