-
बिहार चुनाव – महागठबंधन में सीटों का हुआ बंटवारा
पटना- बिहार विधानसभा चुनावों के लिये महागठबंधन में लंबी मंत्रणा के बाद सीटों का बंटवारा हो गया हैं जैसा कि बिहार में कुल 243 सीटें है जिनमें तीन चरणों में चुनाव होना है।
इस में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी सबसे अधिक 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसके अलावा कांग्रेस को 70 और लेफ्ट पार्टियों को 29 सीटे दी गई हैं।
फिलहाल 2015 के जो आंकड़े है उंसके मुताबिक कुल 243 सीटों में से आरजेडी पर 80, जेडीयू पर 71 बीजेपी 53 एलजेपी 2 कांग्रेस पर 27 और अन्य पार्टियों का 10 विधानसभा सीटों पर कब्जा था।