बैंगलुरू/ विपक्ष की आज बैंगलुरू में हुई दूसरी बैठक में इस गठबंधन के नाम का ऐलान कर दिया गया है अब इस सामूहिक एलाइंस का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंकल्यूसिव अलाइंस अर्थात INDIA होगा। बैठक में अभी संयोजक के नाम का निर्णय तो नहीं हुआ लेकिन 11 सदस्यीय समन्वय कमेटी के गठन का फैसला जरूर लिया गया जो संयोजक और अन्य मुद्दों पर विचार करेगी साथ ही मुंबई में होने वाली अगली मीटिंग में संयोजक के ऐलान के साथ इस अलाइंस की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जायेगी।
विपक्षी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे ने की उसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए श्री खड़गे ने कहा 26 दलों ने आज जो गठबंधन बनाया है उसका नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंकल्यूसिव अलाइंस अर्थात इंडिया (INDIA) रखा गया है उन्होंने कहा कि बैठक में 11 लोगो की एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय हुआ जो आगे के कार्यक्रम और रणनीति को अंतिम रूप देगी वहीं अलाइंस के संयोजक का नाम मुंबई में होने वाली बैठक में तय होगा उन्होंने टिकट शेयर पर कहा यह कोई बड़ी बात नहीं सब मिल जुल कर इस पर विचार कर लेंगे, इससे पहले खड़गे ने एक बड़ी बात भी कही कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद की दावेदार नहीं है और कहा कि हमारे बीच मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं है। हमें मंहगाई बेरोजगारी के साथ सीबीआई ईडी के दुर्पयोग से देश को बचाना है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया के समक्ष कहा हमारा अलाइंस “इंडिया” जनता और भारत को बचाने के लिए है आज सभी वर्ग परेशान है मोदी सरकार सिर्फ बेचने और खरीदने का काम कर रही हैं सेफ इंडिया और सैफ पीपुल के लिए इंडिया को जिताना है और भाजपा को हराना है और खरीददारी और सौदेबाजी को रोकना है इसलिए इंडिया जीतेगा तो हमारा इंडिया जीतेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा पटना के बाद आज दूसरी मीटिंग हुई जिसमें 26 पार्टियां साथ आई, 9 साल पहले नरेंद्र मोदी को जिताकर देश के लोगों ने मौका दिया था इनके पास काफी समय था लेकिन उन्होंने देश के हर सेंटर को बर्बाद कर दिया चाहे वह रेल्वे हो देश की इकोनॉमी हो एयरपोर्ट हो जहाज हो सबको बेच दिया यहां तक की धरती आकाश पाताल को भी नहीं छोड़ा आज चाहे आम गरीब हो मजदूर हो व्यापारी हो दुकानदार हो किसान हो प्रत्येक व्यक्ति दुखी है आज देश में नफरत फैलाई जा रही है इसलिए बदलाव जरूरी है।
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा तानाशाही के खिलाफ जनता आज इकट्ठा हो गई है इंडिया इनको लेकर आगे बड़ेगा हमारी विचाराधारा अलग है लेकिन देश हमारा एक परिवार है और हम परिवार के रूप में देश के लिए मिलकर लड़ेंगे और आगे बड़ेंगे,उन्होंने कहा हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि तानाशाही पूर्ण नीति के खिलाफ है एक व्यक्ति एक देश नही हो सकता हम सब मुकाबला करेंगे और जरूर कामयाब होंगे। मुंबई में होने वाली बैठक में हम सभी मुद्दों पर विचार करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा आज संविधान और लोकतंत्र को बचाने इंडिया सामने आया है आप समझ सकते है जब कोई इंडिया के सामने खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है देश ने बेरोजगारी मंहगाई चरम पर है केवल मोदी जी के दो तीन अरबपतियों का फायदा हो रहा है आज देश की आवाज को दबाने कुचलने का काम हो रहा है आज लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है यह लड़ाई नरेंद्र मोदी और उनकी विचाराधारा और इंडिया की विचाराधारा के बीच है हम इसके लिए जल्द एक्शन प्लान तैयार करेंगे और भारत की अपनी सामूहिक विचाराधारा को इंडिया आगे लेकर बड़ने का काम करेंगे।
जबकि सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि हमें देश को बचाना है आज देश के हर तबके के बीच दूरियां बड़ाने का काम हो रहा है यही वजह है कि देश की दो तिहाई से अधिक जनता बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ है। टीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा देश की एकता और हर वर्ग की भलाई के लिए हम सब एकजुट हुए है। जबकि सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा आज हम सबके इकट्ठा होने का मकसद देश को बचाना और उसके संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाना है।
एनसीपी नेता शरद पवार और आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी आज की बैठक में सम्मलित हुए, उनके अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव जेडीयू नेता नीतीश कुमार अध्यक्ष ललन प्रसाद, टीएमसी नेता एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती नेशनल कोंफ्रेस नेता फारुख अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला,सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके नेता एवं सीएम एमके स्टालिन आप के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे संजय राउत, जेएमएम नेता एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित 26 दलों के नेता प्रमुख रूप से शामिल थे। जिसमें नए आमंत्रित 8 दल एमडीएमके केडीएमके वीसीआईसी रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ,इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी केरल कांग्रेस (जोसेफ) इंडियन यूनिवर्सल मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस (मणि) के नेता भी बैठक में शामिल रहे।