पक्षपात का आरोप, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ग्वालियर- ग्वालियर के किला गेट चैराहे पर दो पक्षो में हुआ विवाद इस कदर तूल पकड़ा कि एक पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर ही हमला कर दिया। हालात ऐसे बने कि पुलिस को वहां से बचकर भागना पड़ा। करीब आधा घण्टे तक स्थिति खराब रही अतिरिक्त पुलिस बल आने के बाद हमलावर लोगों को तितर बितर किया गया।
अब पुलिस हमलावर लोगों की तलाश में जुट गई हैं। मामला टेम्पो में सवारी भरने को लेकर शुरू हुआ था। जीतू सिकरवार और दीपू किरार दोनों ही कमीशन के आधार पर टेम्पों चालको के लिए सवारी भरने का काम करते हैं। दोनों में पहले सवारी भरने को लेकर कई बार विवाद हो चुका हैं। घटना रविवार रात की है किला गेट चैराहे पर दो पक्षो मे हुए विवाद के दौरान पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा है, एक पक्ष जब पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचा तो पुलिस ने उनकी कोई मदद नही की जिसके कारण पीडितो ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और जो भी पुलिस कर्मी दिखा उसे दौडा दौडाकर सडक पर पीटा बाद मे अतिरिक्त पुलिस वल ने मौके पर आकर हालात को काबू मे किया।
ग्वालियर के किला गेट पर टेम्पो स्टेण्ड है जहां पर जीतू सिकरवार टेम्पू के नम्बर लगातार है लेकिन इस दौरान दीपू किरार नामक एक युवक आया जिसके साथ तीन अन्य लोग भी थे। जीतू पक्ष का आरोप है कि दीपू ने पहले जीतू से शराब के लिए पैसे मांगे लेकिन जब जीतू ने शराब के लिए पैसे नही दिए तो दीपू ने जीतू के साथ मारपीट कर दी जिसपर दोनो पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और अपना अपना आवेदन दिया इस दौरान बाद मे दोनो ही पक्षो ने राजीनामा का आवेदन देकर राजीनामा कर लिया लेकिन इस बीच दीपू अपने साथियो के साथ जीतू के घर जा पहुंचा और उसके भाई कल्लू सिकरवार की मारपीट कर दी जिसपर जीतू और उनके परिजन पुलिस थाने मे दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुचे जहां पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नही की सिकरवार परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की जिसके बाद सिकरवार परिवार सडक पर आ गया और उन्हे जो भी पुलिस वाले नजर आए उनकी डंडो से मारपीट कर दी पुलिस के जवानो को दौडा दौडाकर पीटा। खुद पुलिस वाला अपने साथ हुए मारपीट को बया कर रहा है। ग्वालियर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।