महेश्वर (खरगौन)/ मध्यप्रदेश के महेश्वर में शुक्रवार को केबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया कि प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू की जायेगी जो अगले 1 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि मोहन सरकार के इस शराबबंदी के फैसले से 450 करोड़ के राजस्व की कमी आएंगी। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री विशेष परिस्थितियों में कर्मचारियों के तबादले कर सकते है साथ ही बैठक में अन्य कार्यों के साथ भोपाल में 180 करोड़ की लागत से नए ओवर ब्रिज के काम को भी मंजूरी दी गई।
मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल की शुक्रवार को धार्मिक नगरी महेश्वर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आवश्यक मीटिंग हुई जिसमें अनेक निर्णय लिए गए। सबसे महत्वपूर्ण फैसला 17 धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का रहा।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह शराबबंदी 17 धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी का प्रस्ताव रखा जिसको कैबिनेट अपनी सहमति प्रदान की। यह शराबबंदी 1 अप्रैल से लागू होगी। इसके लागू होने पर सरकार को इन 47 दुकानों के माध्यम से मिलने वाले 450 करोड़ की राशि के राजस्व की कमी आ जायेगी। जिन 17 नगरों में शराबंदी होगी उनमें शामिल है उनमें उज्जैन नगर निगम, दतिया, पन्ना ,मंडला मुलताई मंदसौर, मेहर नगर पालिका सीमा के अलावा ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, और अमर कंटक नगर परिषद सीमा क्षेत्र शामिल है। जबकि बरमानकला लिंगाराव (नर्मदा घाट), सलकनपुर (बीजासेन मंदिर) बरमानखुर्द और बांदकपुर (जागेश्वर नाथ मंदिर) ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री अपने अपने विभागों में तबादले कर सकते है वहीं विधिवत ट्रांसफर नीति बाद मेंआयेंगी लेकिन विस्तारक रूप में ट्रांसफर करने से पहले मंत्री इससे पहले विभाग स्तर पर इसमें फैसला ले सकेंगे।
इसके साथ ही नारी सशक्तीकरण मिशन को भी केबिनेट ने एक लक्ष्य के साथ मंजूर किया। इसके अलावा केबिनेट ने भोपाल में बावड़ियां कला क्षेत्र में 180 करोड़ से बनने वाले ब्रिज के निर्माण कार्य की भी मंजूरी दी। यह क्षेत्र गोविंदपुरा विधानसभा एरिए से लगा हुआ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ खरगोन जिले के महेश्वर स्थित नर्मदा अहिल्या घाट पर मां नर्मदा जी का पूजन एवं अर्चना की एवं महेश्वर किले में स्थित लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा को नमन किया।