-
अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजीटिव
मुंबई– पहले वॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे फ़िल्म स्टार अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाये गये अब जानकारी मिली हैं उनकी पुत्रवधू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं इस तरह अमिताभ सहित परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
जैसा कि जो फेमिली रिपोर्ट आई है उंसके मुताबिक अमिताभ बच्चन की पत्नि जया और उनकी बेटी श्वेता और बेटी के दोनों बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं जबकि अश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की जो दूसरी रिपोर्ट आई है वह पॉजिटिव आई हैं लेकिन बताया जाता है इन दोनों में इसके कोई लक्षण नही थे।लेकिन इसकी पुष्टि बीएमसी के असिस्टेण्ड कमिश्नर विश्वास मोटे ने की हैं।
इधर मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन में इस संक्रमण के कुछ खास लक्षण नही है ऐसा अस्पताल सूत्रों का कहना हैं। जबकि बच्चन परिवार के निवास जलसा को तीन बार सेनेटराइज किया जा चुका हैं।