close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

स्कूली बच्चों को दिखाया एयरफोर्स स्टेशन और सूर्य मंदिर

unnamed (1)

ग्वालियर- जिले के शासकीय विद्यालयों में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविरों में शामिल बच्चे ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों की सैर कराने के क्रम में बुधवार को 149 बच्चों और आनंदकों ने एयरफोर्स स्टेशन और सूर्य मंदिर का भ्रमण किया। इस यात्रा से  पागनबीसी विद्यालय के 45 बच्चों और मस्ती की पाठशाला के 70 बच्चों ने देश के लड़ाकू विमानों और हवाई पट्टी को करीब से देखने का मौका मिला। एडीएम शिवराज वर्मा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश टूरिज्म विकास निगम के एक बस और दो निजी विद्यालयों की बसों के माध्यम से प्रातरू 6 बजे बच्चों का यह दल रवाना हुआ। रास्तेभर गीत और चुटकुलों से मस्ती करते हुए बच्चों ने शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर का भी भ्रमण किया।

unnamed

एडीएम वर्मा ने बच्चों को सूर्य मंदिर के निर्माण और हमारी संस्कृति में इसके महत्व के विषय में बच्चों को बतलाया।  वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों से परिचित कराने के लिये यह भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों को यह भ्रमण पर्यटन विकास निगम की अधिकृत बस द्वारा कराया गया। इस दौरान बालकों के साथ नोडल अधिकारी एवं दो शिक्षक आवश्यक रूप से मौजूद रहते हैं। साथ ही बालिकाओं का दल होने पर महिला शिक्षक को भी साथ में भेजा जा रहा है। शिविर में जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से पूर्व सहमति ली गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!