लखनऊ/ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों को लेकर समझोता हो गया है उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि शेष 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और उसके साथ के अन्य दल चुनाव में उतरेंगे। इस तरह सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से चल रहा गतिरोध अब हट गया हैं।
जैसा कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे जिसमें वाराणसी सीट पर भी उसने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था लेकिन वाराणसी सीट कांग्रेस के खाते में आने से सपा इस सीट से अपना प्रत्याशी वापस लेगी सपा ने इस सीट से एसपी सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि मुरादाबाद सीट पर कांग्रेस ने अपना दावा वापस ले लिया है यह सीट कांग्रेस ने सपा को सौप दी है।
इस तरह सीट शेयरिंग में जो 17 संसदीय सीट कांग्रेस को मिली है उनमें रायबरेली अमेठी प्रयागराज फतहपुर सीकरी वाराणसी देवरिया सीतापुर अमरोहा वासबारा कानपुर बाराबंकी झांसी बुलंदशहर महाराजगंज मथुरा गाजियाबाद और सहारनपुर लोकसभा सीट शामिल है।
जबकि मध्यप्रदेश में भी सपा और कांग्रेस के बीच एक सीट पर समझोता हुआ है। यहां कि खजुराहो सीट कांग्रेस ने सपा को दे दी है यहां से सपा अपना कैंडिडेट उतारेगी। खास बात है इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा वर्तमान में सांसद है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस जहां से चुनाव लड़ेगी वहां उसे हमारी पार्टी का पूरा समर्थन मिलेगा मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा अब कोई विवाद नहीं है अंत भला तो सब भला।