close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सीजेआई के आश्वासन के बाद ग्वालियर में सोमवार से कार्य पर लौटेंगे वकील

Shivay meet

ग्वालियर- हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति संजय यादव के स्थानांतरण को लेकर जारी वकीलो की हडताल स्थगितकर दी गई है। सोमवार से वकील हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में पूर्ववत कार्य करेगे। शनिवार को बार एसोसिएशन की एक बैठक में सर्व सम्मति से ये फैसला किया गया। दरअसल प्रशासनिक जज यादव को प्रदेश से बाहर भेजे जाने की मांग को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी सीजेआई जे एस खेहर से शुक्रवार को दिल्ली में मिले थे।

सीजेआई के आश्वासन के बाद वकीलो ने बीस दिन के लिए अपना आदोलन स्थगित कर दिया है वकीलो ने ग्वालियर बेंच से स्थानांतरित दो जजो शील नागू और रोहित आर्या को भी वापस भेजे जाने की मांग की है जिन्हें मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता के आदेश पर जबलपुर और इंदौर ट्रांसफर किया गया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता जिला जज अभय कुमार से भी खफा थे। एक वकील के खिलाफ रेप की एफआईआर में उसकी जमानत को लेकर अधिवक्ताओं का जिला जज से मतभेद था। इसी को लेकर पिछले चार दिनो से जिला कोर्ट में भी कोई वकील काम नहीं कर रहा था। इन वकीलों ने शनिवार को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत का भी बहिष्कार किया था।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!