-
एनएसए डोभाल के बाद आज स्पेशल कमिश्नर श्रीवास्तव ने हिंसाग्रस्त इलाको का किया दौरा
-
जल्द स्थिति बेहतर होने के आसार
नई दिल्ली – दिल्ली हिंसा को लेकर लोगों में दर्द है गुस्सा है लेकिन दो दिन में कोई दंगा या हिंसा की खबर नही है इससे स्पष्ट होता है कि पहले से स्थिति अब बेहतर है लेकिन तनाव फिलहाल बरकरार है। लेकिन अब दिल्ली हिंसा मामले की जांच एसआईटी करेगी।
को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर बातचीत भी की थी आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर एस एन श्रीवास्तव दिल्ली के उन इलाकों में पैदल निकले जहां हिंसा आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी।
उन्होंने प्रभावितों और स्थानीय लोगों से चर्चा कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जिससे साफ है डोभाल श्रीवास्तव के दौरों से लोगों में विश्वास जागा है जिससे जल्द स्थिति पूर्ववत होने के आसार बड़े है।
दिल्ली हिंसा में अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 सौ लोग घायल है जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है दिल्ली पुलिस ने दंगा और अफवाह फैलाने के आरोप में 130 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल 48 एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है।
पुलिस ने कई संगठनों को जांच के दायरे में लिया है इसके साथ ही दंगा भड़काने में वाईट्स एप ग्रुप और सोशल मीडिया के रोल की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।फिलहाल लोकल पुलिस के अलावा 60 सुरक्षा बलों की कंपनियां हिंसाग्रस्त क्षेत्रो में तैनात की गई है।
बुद्धवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली के मौजापुर दंगाग्रस्त इलाके का दौरा किया और बातचीत कर सभी को विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार आपकी सुरक्षा के पूरे प्रयास कर रही है और अब किसी के साथ कुछ भी गलत नही होगा।
हम सबको हिलमिल कर रहना है मैं प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर ही आपके बीच आया हूं सब शांति बनाये रखे,कुछ जगह लोगों ने पुलिस पर कहने के बावजूद नही आने और अराजक तत्वों से नही बचाने का आरोप भी लगाया।
आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर एस एन श्रीवास्तव दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाके में पहुंचे और दलबल सहित पैदल मार्च किया इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर बेहतर सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। इस तरह स्थिति बेहतर हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तेदी से लगा है।