ग्वालियर- पुलिस ट्रेनिंग स्कूल तिघरा ग्वालियर में ट्रेनिंग कर रहे एक नव आरक्षक की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पोस्ट मार्टम के लिए लेकर पहुंची तिघरा थाना पुलिस के मुताबिक छतरपुर का रहने वाला राजकुमार अहिरवार रीवा जिले से ग्वालियर में ट्रेनिंग करने के लिये आया था और जब सुबह की पीटी हो रही थी तो वह वहां पर नही पहुंचा जब देखा गया तो वह अपने क्वाटर में मृत अवस्था में पडा था, उसकी मौत किस कारण से हुयी है यह बता पाना अभी मुश्किल है। घटना से गुस्साए साथी आरक्षको ने पुलिस टेªनिंग स्कूल पीटीएस में जमकर हंगामा किया और एसपी के खिलाफ नारेबाजी की। नव आरक्षको ने मांग की है कि उनका काफी दिनों से शोषण चल रहा है।
लेकिन कोई उनकी फरियाद सुनने तैयार नही है। उन्होंने एसपी संजीव कंचन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। खबर लिखें जाने तक नव आरक्षकों का पीटीएस में प्रदर्शन जारी था। इस मामले में तिघरा थाने के प्रभारी संतोष मिश्रा ने बताया कि उन्हें प्रबंधन की तरफ से सुबह 11 बजे एक आरक्षक की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॅाक्टर ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। एक साथी आरक्षक ने बताया कि राजकुमार अहिरवार की हालत सुबह से ही खराब थी, उसे उल्टिया भी हो रही थी। बावजूद इसके अफसरो ने भीषण गर्मी में दौडाया। पुलिस के मुताबिक आरक्षक की मौत की वजह अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल सकेगी।