close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

आजादी के बाद मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार सिंधिया और उनके समर्थक विधायको ने किया… कहा पूर्व स्पीकर प्रजापति ने

  • आजादी के बाद मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार सिंधिया और उनके समर्थक विधायको ने किया… कहा पूर्व स्पीकर प्रजापति ने

ग्वालियर– मध्यप्रदेश के पूर्व स्पीकर एन पी प्रजापति ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ा लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में इनके समर्थक विधायकों ने किया है और यह पैसा बीजेपी के 15 साल के भ्रष्टाचार का है यदि इनपर इनकम टेक्स का छापा डाला जाये तो सच सामने आ जायेगा उन्होंने कहा इनके फिर से मंत्री बनना इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं।

कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में प्रजापति सहित पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा डॉ गोविंद सिंह पीसी शर्मा जयवर्धन सिंह लाखन सिंह विधायक घनश्याम सिंह,अशोक सिंह वासुदेव शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। पूर्व स्पीकर ने कहा कि अपराधी अपराध करता है फरारी फरार और गद्दार गद्दारी करते है जनता ने कांग्रेस को 15 साल के बीजेपी के कुशासन औऱ किसानों की समस्या बेरोजगारी माफिया और गरीबी भुखमरी के खिलाफ चुना और जब कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में इन समस्याओं से युद्ध लड़ रही थी तभी सिंधिया समर्थक यह गद्दार विधायक पीठ दिखाकर भाग खड़े हुए तो यह गद्दार नही तो और क्या है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर गुमराह कर रही है इस दौरान कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर चंबल की 16 विधानसभा सीटों के 26 लाख किसानों के कर्ज माफ किये मैं पेन ड्राइव देकर जा रहा हूं जिसमें उन किसानों के नाम और मोबाइल नंबर है जिनके कर्ज कांग्रेस ने माफ किये हैं उन्होंने कहा यह डिटेल मीडिया को भी उपलब्ध करा दी जायेगी आप इसकीं पुष्टि कर सकते हैं।बीजेपी किसानों के गेंहू रखने के लिये गोदाम नही बना पाई बाहर पड़ा सड़ रहा हैं वह बड़ी बड़ी बात करती हैं। यदि सिंधिया और बीजेपी संरकार नही गिराते तो जून में किसानों की तीसरी किश्त भी मिल जाती।

पूर्व स्पीकर प्रजापति ने मजाकिया लहजे में नाना पाटेकर की फ़िल्म को याद करते हुए कहा एक मच्छर… एक कोरोना के एक कीड़े ने दोनों टाइगरों को ऐसा काटा कि एक दिल्ली और एक चिरायू में भर्ती हो गया एक कीड़े ने क्या बना दिया…मैं कुछ नही बोलूंगा। उन्होंने आरोप लगाया आजकल मध्यप्रदेश के कोरोना की जांच अहमदाबाद में हो रही है यह गुजरात के दो दीवानों के आत्मनिर्भर बनने का खेल हैं इधर सिंधिया अपने विधायकों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!