-
इंदौर में 40 पॉजीटिव मिलने के बाद कोरोना प्रभावित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 213 पर
-
एक डॉक्टर की मौत
-
सीएम ने दी श्रध्दांजलि
भोपाल -इंदौर/ मध्यप्रदेश का इंदौर शहर कोरोना संक्रमितों के मामले में देश में दूसरे नंबर पर आ गया हैं मध्यप्रदेश में 389 कोरोना पॉजीटिव है जिसमें अकेले इंदौर में फिलहाल 213 कोरोना पाजीटिव सामने आये है ।
खास बात है यहां आज एक डॉक्टर की मौत की खबर है जिसको मिलाकर यहां कुल 22 लोगों की मौत हुई है स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इंदौर में 61 मरीज गंभीर और 13 मरीज अति गंभीर की स्थिति में है जो चिंता का एक बड़ा कारण हैं।
बीते दिन इंदौर में एक दिन में 40 कोरोना पाजीटिव एक साथ सामने आने से स्थिति कुछ ज्यादा बिगड़ गई हैं औऱ आंकड़ा बढ़ कर 213 पर जा पहुंचा ,ऐसा क्यों हुआ अब यह सबाल उठता हैं।
इस बारे में जो जानकारी मिली है उंसके मुताबिक बीते दिनों मुंबई और पुणे से इंदौर आने वाले लोगों की जांच नही हुई जिनकी संख्या 150 के आसपास बताई जाती हैं उंसके बाद लोकमान्य नगर में एक कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन चेता और वहां उस कॉलोनी के साथ आसपास के इलाके को सील किया गया है।
इधर आज एक डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं जिनकी मौत कोरोना पाजीटिव होने के बाद हुई हैं जिसकी पुष्टि इंदौर के सीएमएचओ ने भी की है इसके अलावा पहले एक थाना प्रभारी कोरोना की गिरफ्त में आये अब एक एडीश्नल एसपी और एक हेड कांस्टेबल भी कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं।
इस तरह इंदौर में स्थिति बेहद खराब कही जा सकती है जिसको देखते हुए अब इंदौर में थ्री लेयर कोविड अस्पताल जल्द बनाया जायेगा ऐसी जानकारी सामने आई है।
डॉ पंजवानी की मौत को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड -19 के बिरुद्ध युद्ध लड़ते हुए वलिदान हो जाने वाले डॉ शत्रुघन पंजवानी की आत्मा की शांति के लिये हम सब ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं और आप जैसे महामानव को कभी भुलाया नहीं जा सकता।