ग्वालियर — ग्वालियर के बिरलानगर क्षेत्र की जती की लाइन में रहने वाले करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चे दूध पीने के बाद बीमार हो गए जिन्हें कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया । दरअसल नवरात्रि के चलते एक श्रद्धालु दीपक ने स्थानीय एक डेयरी से दूध खरीदा और बच्चियों को पिलाया।
थोड़ी ही देर बाद बच्चियां उलटी करने लगी घबराये परिजन बीमार बच्चियों को लेकर अस्पताल भागे और उन्हें भर्ती कराया। अस्पताल अधीक्षक डॉ जेएस सिकरवार के मुताबिक अधिकांश बच्चियों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और जो वहां भर्ती है। उनकी हालात खतरे से बाहर है। परिजनों की माने तो दूध में ही कुछ मिलावट रही होगी जिसके चलते ऐसा हुया है।
गौरतलब है कि ग्वालियर चम्बल अंचल मिलावटी और सिंथेटिक दूध के कुख्यात है अंचल के भिंड और मुरैना में कई फेक्ट्रियां मिलावटी औरसिंथेटिक दूध बनाते कई बार पकड़ी गई है लेकिन प्रशासन से सांठगांठ के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।