ढांका/ बांग्लादेश में आरक्षण आंदोलन के दौरान लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बिगड़े हालातों को देखते हुए उन्हें देश से भागना पड़ा है।
शेख हसीना सेना के विमान से देश छोड़कर निकली और बंगाल के रास्ते दिल्ली पहुंच गई है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरवेज पर उतरा है इस दौरान उनकी बहिन रेहाना भी उनके साथ हैं बताया जाता है वह फिनलैंड लंदन या किसी दूसरे देश में शरण ले सकती हैं।
बांग्लादेश की बिगड़ती स्थिति पर सिलसिलेवार नजर डाले तो 5 जून से स्थितियां बिगड़ना शुरू हुईं जब हाईकोर्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनो को 56 फीसदी कोटा (आरक्षण) देने के आदेश दिए थे और इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए, लेकिन 12 जुलाई से प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और आंदोलनकारियो ने रास्ते जाम किए दुकानें और वाहन जला दिए। लेकिन इसके बाद 14 जुलाई को स्थिति तब बेकाबू हो गई जब पीएम शेख हसीना ने प्रदर्शन करने वालों को रजाकार यानि गद्दार कह दिया। इसके बाद वह नाराज होने के साथ और भड़क गए। जिसके नतीजे में 19 जुलाई को प्रदर्शन तेज होने के दस्त और हिंसक हो गया और आंदोलन के दौरान 60 लोग मारे गए। इधर 20 जुलाई को छात्र नेता नाहिद इस्लाम को पुलिस पकड़ कर ले गई और उसकी पिटाई लगाई। इधर 21 जुलाई को इस हिंसा के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बदल दिया और सिर्फ 7 परसेंट कोटा लागू किया। लेकिन उग्र प्रदर्शन और हिंसा का दौर नही थमा तो 26 जुलाई पुलिस ने छात्र आंदोलन से जुड़े 6 छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस बीच 4 अगस्त को छात्रों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने की मांग की और इस बीच भड़की हिंसा ने करीब 100 लोग मारे गए। खबर यह भी है कि शेख हसीना सरकार के समर्थन और आंदोलन के खिलाफ उतरे आवामी लीग के कार्यकर्ताओ की प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच भी तीखी झड़पे हुई जिसमें आवामी लीग के कार्यकर्ता भी हताहत हुए है।
इस घटनाक्रम के चलते 5 अगस्त सोमवार को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अब बांग्ला देश में सेना की अंतरिम सरकार बनेगी और इस बीच शेख हसीना ने देश को छोड़ दिया और फिलहाल भारत आ गई। बताया जाता है पाकिस्तान की आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है जिसके बाद 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई हैं अब सेना इस सरकार को बनाएगी।
इस आंदोलन के दौरान सेना और सरकार एक दूसरे के सामने आ गए थे और इस अदावत के चलते शेख हसीना को आज इस्तीफा देना पड़ा और तख्ता पलट हो गया और आर्मी चीफ वकार be शेख हसीना को 45 मिनट में डेढ़ छोड़ने का अल्टीमेटम दिया जबकि शेख हसीना चाहती थी कि वह एक बार देश के नाम उदबोधन दे लेकिन उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा और अब सेना बांग्ला देश में अंतरिम सरकार चलाएगी,बताया जाता है राष्ट्रपति भवन में तीनों सेना प्रमुखों की बैठक चल रही है सेना ने एक संदेश में सभी से शांति बहाली की अपील करते हुए कहा है कि वह सबके साथ न्याय करेगी।
बांग्ला देश में तख्ता पलट दूसरी बार हुआ है 1975 में भी ऐसा ही हुआ था शेख मुजीबुर्रहमान जो शेख हसीना के पिता थे उन्होंने 1971 में बांग्ला देश की आजादी के लिए आंदोलन किया था आजादी के बाद मुजीबुर्रहमान बांग्ला देश के पहले प्रधानमंत्री बने लेकिन 1975 में तख्ता पलट हुआ और 15 अगस्त 1975 को शेख मुजीबुर्रहमान और उनसे परिवार को मार डाला गया उस समय शेख हसीना उनकी बहन रेहाना पति वकार और उन्हे बच्चें यूरोप में थे तब शेख हसीना ने परिवार के साथ जर्मनी में बांग्ला देश के राजदूत के घर में शरण ली थी उसके बाद भारत की पीएम इंदिरा गांधी ने उन्हें भारत में शरण दी और वह 1975 से 1981 के बीच भारत में रही 16 फरवरी 1981 ने आवामी लीग ने उन्हें पार्टी का अध्यक्ष चुना और वह 17 मई 1981 में बांग्ला देश लौटी इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। 1981 से 1985 के बीच चार बार वह हाउस अरेस्ट रही। बांग्ला देश के 1986 के चुनाव में शेख हसीना विपक्ष की नेता चुनी गई। और 1986 के लोकसभा चुनाव में वे प्रधानमंत्री बनी उनका कार्यकाल 2001 तक रहा, अगले चुनाव के बाद 2001 से 2009 के बीच वह फिर से नेता विपक्ष रही। और 2009 के चुनाव में अवामी लीग फिर सरकार ने आई और 2024 लगातार वह चार बार प्रधानमंत्री बनी। 2024 के चुनाव में तो उन्होंने 300 सीट में से 224 सीटें जीती थी। लेकिन अब फिर से बांग्ला देश में तख्ता पलट हुआ और उन्हें देश से भागना पड़ा।
पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्ला देश में आज सत्ता परिवर्तन हो गया। लेकिन आज भी प्रदर्शनकारी नही रुके और हद तब हो गई सैकड़ो की तादाद में यह प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए और तोड़फोड़ की, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर है और आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे है उन्होंने दो हाईवे पर भी कब्जा जमा लिया है इस बीच पुलिस और आंदोलनकारियो के बीच झड़प में आज भी 6 लोगों के मारे जाने की खबर है अभी तक 300 लोग मारे गए है जिसमें युवा और छात्रों की तादाद ज्यादा है।
बांग्ला देश में राजनेतिक बदलाव और सत्ता परिवर्तन के मद्देनजर भारत पूरी सतर्कता बरत रहा है बीएसएफ ने भारत बांग्ला देश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है बीएसएफ ने कहा है कि भारत बांग्ला देश चेक पोस्ट पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मौजूदा स्थिति को लेकर बीएसएफ लगातार बंगला देश के बॉर्डर गार्ड के संपर्क में हैं फिलहाल सीमा पर स्थिति सामान्य है बांग्ला देश में कर्फ्यू के कारण भारत के साथ एकीकृत चैक पोस्ट ( ICP) पर यातायात आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा भारत ने बांग्ला देश जाने वाली सभी ट्रेन रद्द कर दी है साथ ही इंडियन एयर लाइंस की सभी विमान सेवाएं सस्पेंड कर दी है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए अपडेट दिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बदले हुए परिपेक्ष्य के मद्देनजर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है।