close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

4 दिन के लॉक डाउन के बाद ग्वालियर में बुद्धवार से बाजार खुलेंगे बॉर्डर पर रहेगी सख्ती

  • 4 दिन के लॉक डाउन के बाद ग्वालियर में बुद्धवार से बाजार खुलेंगे बॉर्डर पर रहेगी सख्ती

ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच 4 दिन के बाद बुधवार को बाजार खुलेंगे। जिला प्रशासन ने सभी अधीनस्थों और व्यापारिक प्रतिनिधियों से सीमित अवधि के लिए बाजार खोले जाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में ही 190 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं जिसके कारण प्रशासन ने शनिवार से मंगलवार तक 4 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया था।

हालांकि सोमवार से 1 सप्ताह के लिए बाजार दोपहर 2 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे लेकिन संक्रमण के कारण सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन में बढ़ोतरी की गई

उधर बॉर्डर एरिया में आने-जाने वालों पर सख्ती जारी रहेगी प्रशासन ने कहा है कि अनावश्यक रूप से ग्वालियर आने वालों को वापस किया जाएगा। इमरजेंसी में आने वालों को ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!