close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कोर्ट की अवमानना से बचें अधिवक्ता ,खेड़कर

  • कोर्ट की अवमानना से बचें अधिवक्ता :खेड़कर

ग्वालियर- हाईकोर्ट के सभागार में अधिवक्ता परिषद व्दारा आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि अधिवक्ताओं को किस तरह से कोर्ट की अवमानना के मामलों से बचना चाहिए।

खासकर नये अधिवक्ताओं को लेकर असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया विवेक खेड़कर अपना उद्बोधन दिया और हाई कोर्ट के कई दृष्टांत को बताया। उन्होंने कहा कि कई बार कोर्ट रूम की बातें बाहर आ जाती हैं जो रिकॉर्ड पर नहीं होती ऐसे में यह कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है।

उन्होंने कहा कि देश के कई हाईकोर्ट में कोर्ट की अवमानना के मामले सरकारी अफसरों द्वारा ही नहीं बल्कि अधिवक्ताओं द्वारा भी सामने आए हैं। ऐसे मामलों से नए अधिवक्ताओं को सतर्क रहना चाहिए और बिना रिकॉर्ड कोई बात नहीं सार्वजनिक करनी चाहिए।

Leave a Response

error: Content is protected !!