close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

प्रशासन ने चुनावी तैयारी शुरू की, विपक्ष का आरोप प्रशासन वोटरों के गलत तरीके से बढा रहा है

Election On
Election On
  • प्रशासन ने चुनावी तैयारी शुरू की,
  • विपक्ष का आरोप प्रशासन वोटरों के गलत तरीके से बढा रहा है

ग्वालियर- राजनीतिक पार्टियों द्वारा नवंबर पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। वही निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेश में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन द्वारा वोटिंग की जाएगी ताकि मतदाता को उसकी  चाही गई पार्टी पर वोट का वीवीपैट मशीन में कुछ समय के लिए परिणाम दिखेगा।

चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही अभी मतदाता सूची का परीक्षण चल रहा है। कई मतदाताओं के नाम जोड़े जाने कई मतदाताओं के हटाए जाने हैं राजनीतिक दलों द्वारा दावे आपत्तियां भी स्वीकार की जा रही है।

क्योंकि इस बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा इसलिए मतदाताओं की संख्या साफ होने पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन की संख्या निर्वाचन आयोग से तय की जाएगी। वही इस मामले में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर सत्तारूढ़ दल के लिए काम करने का आरोप लगाया है कांग्रेस का कहना है कि सत्तारूढ़ दल के विधायक और मंत्रियों के क्षेत्रों में 10 से 15 हजार वोटरों को गलत तरीके से बढ़ाया जा रहा है जिसका सीधा असर चुनाव परिणामों पर होगा इसलिए उन्होंने आपत्तियां भी दर्ज कराई है

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!