close
मध्य प्रदेशमुरैना

सीएम के कार्यक्रम के लिये प्रशासन ने किसान का खेत उजाड़ा, शिकायत पर मिली धमकी

  • सीएम के कार्यक्रम के लिये प्रशासन ने किसान का खेत उजाड़ा, शिकायत पर मिली धमकी

मुरैना – ग्रामीण अंचल में एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है जिसकी लाठी उसकी भैंस कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी की सरकार में देखने को मिल रहा है मुख्यमंत्री की सभा के लिये प्रशासन ने एक किसान के खेत को ही उजाड़ दिया जब किसान ने इसकीं शिकायत की तो उल्टा अधिकारियों ने उसे हड़का कर भगा दिया।

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेता दिमनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं उस सभा के लिए प्रशासन ने एक गरीब किसान के खेत को मिट्टी डालकर काट दिया जबकि उस खेत में फसल की तैयारी शुरू हो चुकी थी।

जब इस मामले की शिकायत किसान रामकिशोर तोमर ने एसडीएम ने उल्टा पुलिस बुलाकर उसके साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए उसको भगा दिया और किसान को लगातार धमकियां मिल रही हैं कि अगर वह चुप ना रहा तो उसके ऊपर मामला दर्ज कर दिया जाएगा ऐसे में यह साफ है के सरकार में बैठे मंत्रियों को खुश करने के लिए जिला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।

 

Leave a Response

error: Content is protected !!