-
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत का मामला – रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार ,
-
तीन दिन से एनसीबी कर रही थी पूछताछ
मुंबई– देश के चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) ने आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया है जैसा कि उनका भाई शोविक चक्रवर्ती पहले से ही गिरफ्तार हो चुका हैं। और उन्हें फिलहाल एनसीबी दफ्तर से मेडीकल के लिये भेजा गया है उंसके बाद उन्हें लॉकअप में रखा जायेगा।
जैसा के सुशांत की मौत मामले के ड्रग कनेक्शन में एनसीबी के घेरे में रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक सहित सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा थे जिसमें मिरांडा और शोविक ड्रग का इंतजाम करते थे और इनका संबंध ड्रग सप्लायर जैत कैजाम और बासित परिहार से थे। और पिछले दो साल से इनके आपस मे संबंध थे।
पिछले तीन दिन से एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी इससे पहले एनसीबी ने रिया शोविक के लैपटाप एक डायरी और रिया का एक पुराना मोबाइल फोन इनके घर से तलाशी में मिले थे। उसी आधार पर रिया से पूछताछ हुई और उसने स्वीकारा था कि ड्रग माफिया से उंसके संबंध रहे हैं।और वह भी खुद गांजे का शोक रखती हैं ।
एनसीबी पिछले तीन दिन से रिया के ड्रग कनेक्शन की उससे पूछताछ कर रही थी आज पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती पर एनडीपीएस के सेक्शन 8 (C), 20 (b), 27 (a) और सेक्शन 28 एवं 29 के तहत मामला दर्ज किया हैं ।
इधर रिया के वकील सतीश मानशिन्दे ने कहा कि देश की तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़ी थी रिया को सुशांत से प्यार करने की सजा मिली है जो गलत है।
जबकि रिया की बहन मीता ने रिया की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शुरूआत काफी अच्छी है अब आशा है उनके भाई को न्याय जरूर मिलेगा। जबकि बिहार के डीजीपी पांडे ने कहा आज साबित हो गया कि रिया बेदाग नही हैं।