नई दिल्ली/ विपक्ष की मांग पर आज संसद में संभल मामले पर चर्चा हुई इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जो हुआ वह एक समझी सोची साजिश थी जिसमें माहौल बिगाड़ा गया और बबाल हुआ जिसमें डीएम और एसपी की मौजूदगी में 5 मासूम युवकों की मौत हो गई इसके जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला कायम किया जाए।
संसद में अपना पक्ष रखते हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा संभल में जो हुआ वह सुनियोजित तरीके से समझी सोची साजिश है उन्होंने कहा यह खुदाई हमारे देश का सौहार्द हमारे देश के भाई चारे और हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब को खोदेगा उन्होंने कहा बार बार जो लोग खुदाई की बात करते है और हर जगह खोदना चाहते है वह याद रखे वह देश का सौहार्द भी खोद रहे है।
सपा नेता ने कहा पहले 13 तारीख को यूपी में चुनाव घोषित किए गए लेकिन फिर तारीख बदली गई और 20 तारीख तय की गई और ठीक चुनाव एक दिन पहले 19 तारीख को सर्वे किया गया था अच्छी तरह शांति से जब सर्वे हो गया था फिर 23 नवंबर रात 8 बजे सूचना दी गई और 24 नवंबर को दुबारा से सर्वे क्यों किया गया यह सवाल तो उठेगा साफ है यह लोग सर्वे की आड़ में यह बबाल करना चाहते थे जिसमें 5 मासूम जो घर का सामान लेने बाहर निकले थे उनकी गोली लगने से मौत हो गई उन्होंने आरोप लगाया और जिस गोली से उनकी मौत हुई यह गोलियां पुलिस ने देशी हथियारों से दागी थी।