अलवर – राजस्थान के अलवर में एक निजी अस्पताल में भर्ती योन शोषण के आरोपी फ़लहारी बाबा को पुलिस ने आज गिरफ़्तार कर लिया है इस तरह पुलिस की पकड़ से बचने के लिये की गई बाबा की नौटंकी काम नही आ सकी।
छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने फ़लहारी बाबा उर्फ़ कोशलेन्द्र महंत पर बलात्कार करने की शिकायत की थी और पुलिस ने बाबा के खिलाफ धारा 376 और 366 के तहत एफ़ आई आर दर्ज की थी, और आज बाबा को राजस्थान के अलवर स्थित एक निजी अस्पताल से गिरफ़्तार कर लिया है, बताया जाता है उक्त बाबा पुलिस से बचने के लिये अस्पताल में भर्ती हो गया था जबकि उस अस्पताल के डाँक्टर के मुताबिक बाबा पूर्ण स्वस्थ्य है।
बताया जाता है कानून की पढ़ाई कर रही लड़की बाबा के प्रति श्रद्धावश अपनी स्कालरशिप की मिली तीन हजार की राशि भैट करने गई थी तब बाबा ने उसे अपने रसूख का हवाला देते हुएं जज बनवाने का प्रलोभन दिया था और ना मानने पर बाबा ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया यह घटना रक्षाबन्धन के दिन की बताई जा रही है वही पीड़िता के पिता ने खुलासा किया कि बाबा अपने को सन्यासी बताता है जबकि यह शादीशुदा है इसकी माया नाम की एक बेटी भी है और यह अपने को काफ़ी रसूखदार बताता है और आईएएस आईपीएस, नेताओ और मन्त्रियो से खास सम्बन्ध बताकर रोब झाड़ता था और नौकरी दिलाने और कोई भी काम कराने का दांवा भी करता था।
उत्तर प्रदेश के कोशाम्भी का रहने वाले बाबा फ़लिहारी का राजस्थान के अलवर में भव्य आश्रम है जहां यह अपना दरबार सजाता है इसका एक भांजा सारी व्यवस्थायें देखता है खास बात है बाबा के साथ देश के ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के फ़ोटो भी है जिसको फ़लहारी बाबा अपने पास आने वाले समर्थको को दिखाकर उन्हें प्रभावित करता था।