- पानीपत हाईवे पर सड़क दुर्घटना, पावर लिफ़्टिन्ग खेल के 4 नेशनल खिलाड़ियों की मौत,
- वर्ड चेम्पियन सहित दो गंभीर घायल
नई दिल्ली – पानीपत नेशनल हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट में पावर लिफ़्टिन्ग खेल के 4 नेशनल खिलाडियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही इस खेल के वर्ड चेम्पियन सहित दो खिलाड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।
घटना आज सुबह तड़के करीब 4 बजे की है दिल्ली के रहने वाले टीकमचन्द अपने साथी खिलाडियों के साथ डिजायर कार से चंडीगढ जाने को निकले थे जब यह पानीपत नेशनल हाईवे के सिंधु वाल वार्डर के पास पहुँचे तो तेज रफ़्तार इनकी कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी उसके बाद डिवाइडर के बीच लगे खम्बे से जा टकराई, भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये,इस सड़क दुर्घटना में भारत के पावर लिफ़्टिन्ग के नेशनल खिलाड़ी टीकमचन्द,सौरभ, योगेश और हरीश की दर्दनाक मौत हो गई वही इस खेल के वर्ड चेम्पियन सक्षम यादव और एक अन्य जूनियर खिलाड़ी रोहित वाली घायल हो गये हैं जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।दोनों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।
बताया जाता है शनिवार की रात एक कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी म्रत टीकमचन्द के दिल्ली स्थित घर पर इकट्ठा हुए थे और किसी काम की कहकर सभी कार से देर रात निकले थे,जैसा कि इन दिनों इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है पुलिस का अनुमान हैं तेज गति और कोहरे की धुंध की बजह से कार बेकाबू हो गई और यह दुर्घटना घटी, कार में मिली शराब की बोतलों से आशंका हैं कि इन लोगों में शराब भी पी हो सकती हैं।